Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विदेशों से तुलना करते हुए कहा कि भारत अमेरिका और यूरोपीय देश में एकमात्र ऐसा देश है जहां पर 15% महिलाएं पायलट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं. उन्होंने छात्राओं से संवाद भी किया.

Continues below advertisement

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने छात्राओं से संवाद भी किया. इस मौके पर उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी आजी अम्मा इस बात को कहती थी कि यदि देश को आगे बढ़ाना है, तो महिलाओं को पहली पंक्ति में आना होगा.

'भारत में 15 फीसदी महिला पायलट'

Continues below advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि यह देश के लिए भी गर्व की बात है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों में भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां पर 15% महिला पायलट हैं, जो लड़ाकू विमान वर्तमान में पुरुष उड़ा रहे हैं, उन्हें देश की महिलाएं भी उड़ा रही हैं.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब छात्राओं से बातचीत की तो उनसे यह भी पूछा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल पा रहा है या नहीं. छात्राओं ने कहा कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है. इस पर सिंधिया ने यह भी कहा कि उन्हें आगे पढ़ाई जारी रखते हुए उच्च अधिकारी बनना है.

'हर छात्रा में मुझे राजमाता सिंधिया नजर आईं'

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात शेयर करते हुए लिखा "महाविद्यालय की हर छात्रा में मुझे अपनी आजी अम्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की वही दूर दृष्टि दिखाई दी, एक ऐसे भारत की, जहां शिक्षित और सशक्त महिलाएं प्रगति की राह पर निरंतर अग्रसर हों और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं.” 

इसे भी पढ़ें: Rana Sanga Controversy: मध्य प्रदेश में राणा सांगा पर सियासी घमासान, भड़के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने क्या कहा?