Jyotiraditya Scindia In Ujjain: उज्जैन में रोड शो के लिए पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद यहां पर 3 इंजन की सरकार काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ स्थानीय निकाय विकास कार्यों में पूरी गति से काम करेगा. मैं एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनाई है अब महाराष्ट्र का नाम विश्व के पटल पर चमकेगा.


महाराष्ट्र का नाम विश्व पटल पर चमकेगा- सिंधिया


दरअसल, धार्मिक नगरी उज्जैन में पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल और स्थानीय पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट मांगे. उन्होंने चुनावी रथ पर सवार होकर रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ सांसद अनिल फिरोजिया, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सहित कई नेता भी शामिल थे. वहीं उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद 3 इंजन की सरकार लोगों के विकास कार्य में सहायक बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्थानीय निकाय भी पूरी शिद्दत के साथ काम करेगा. उन्होंने महाराष्ट्र की पुरानी सरकार की रवानगी और नई सरकार की दस्तक को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने वाले देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे जी का धन्यवाद देता हूं. उन्होंने ये भी कहा कि अब महाराष्ट्र का नाम देश ही नहीं बल्कि विश्व के पटल पर चमकेगा.


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में फिर पैर पसार रहा है कोरोना, एक महीने में 6 लोगों की मौत, जानें- एक्टिव मरीजों की संख्या


सभी चुनाव के अपने अलग महत्व- ज्योतिरादित्य सिंधिया


साल 2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले स्थानीय निकाय और पंचायत पंचायत के चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव की तस्वीर को साफ करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सभी चुनाव की अपनी अलग-अलग महत्व है. स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव का अपना अलग महत्व है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने से पहले नानाखेड़ा चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.


Ujjain News: रोक के बावजूद हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल का इस्तेमाल, पकड़े जाने पर हो सकती है यह सजा