इंदौर के बिजलपुर इलाके में शुक्रवार (5 सितंबर ) देर रात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में चोरी का प्रयास किया गया. यह घटना रात करीब 2:15 बजे हुई, जब 4 से 5 नकाबपोश बदमाश टामी और कटर लेकर पटवारी के निवास में घुसे. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

Continues below advertisement

बदमाशों ने किया ऑफिस की भी तलाशी

बदमाश सबसे पहले पटवारी के घर में बने कार्यालय में घुसे और दराज, अलमारियों व लैपटॉप खंगाले लेकिन उन्हें कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगा. यहां तक कि ऑफिस में रखा फोन और एटीएम कार्ड भी नहीं उठाया गया.

पुलिस के अनुसार, बदमाशों की संख्या करीब 5 से 6 थी और वे हाथ में टामी और औजार लेकर पूरे परिसर में सक्रिय रहे.

Continues below advertisement

दूसरे घरों में भी की सेंधमारी

जब बदमाशों को पटवारी के घर में कुछ खास नहीं मिला, तो उन्होंने आसपास के घरों को निशाना बनाया. इनमें पुनासा नगर पंचायत के सीएमओ राजकुमार ठाकुर, बिजली कंपनी के इंजीनियर नरेंद्र दुबे और कारोबारी संकेत आर्य के घर शामिल थे. बदमाश करीब 30 मिनट तक इन घरों में रहे.

हालांकि, संकेत आर्य के जाग जाने और चिल्लाने पर बदमाश मौके से भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने भी इस घटना के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दी.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पटवारी के पीए अमित शर्मा के अनुसार, पूरे घटनाक्रम का एक बड़ा हिस्सा सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है. फुटेज में नकाबपोश बदमाश हाथों में टामी और अन्य औजार लिए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस का कहना है कि यह वारदात बाग-टांडा गिरोह की हो सकती है. मौके पर फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ते भी बुलाए गए हैं ताकि किसी तरह के सुराग मिल सके.

कांग्रेस ने सुरक्षा पर उठाया सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस ने लिखा: "मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के इंदौर निवास पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने डकैती की कोशिश की. बड़ी वारदात की मंशा से आए बदमाशों की संख्या 5 से ज्यादा थी. नकाब पहने बदमाशों ने पटवारी के पूरे ऑफिस को खंगाला. मप्र के मुख्यमंत्री/गृहमंत्री, इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं! इसके बाद भी कानून-व्यवस्था की स्थिति निरंतर अराजक होती जा रही है."

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को भी आगाह करते हुए कहा कि जीतू पटवारी की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है.

कांग्रेस का कहना है कि पटवारी पर पहले भी 5 बार अलग-अलग स्थानों पर हमले और दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. पार्टी लगातार सरकार से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

इंदौर पुलिस का क्या कहना है?

वहीं, पुलिस भी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक हमारे पास जीतू पटवारी या उनके घर से किसी के द्वारा भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.