MP Politics: कांग्रेस को छोड़कर जानेवालों की पार्टी में अब वापसी नहीं होगी. दलबदलुओं के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाया है. कांग्रेस दल बदलनेवालों को 'गद्दार' मानती है. इसलिए कांग्रेस छोड़कर जानेवालों को दोबारा पार्टी में शामिल नहीं कराया जायेगा. लोकसभा चुनाव संग्राम के बीच मध्य प्रदेश में जारी दल बदल की राजनीति के बाद कांग्रेस ने कड़ा संदेश जारी किया है. बता दें कि छह महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव बाद दल बदल की राजनीति का दौर शुरू हो गया.


दल बदल का सबसे ज्यादा खामियाजा मुख्य विपक्षी कांग्रेस को भुगतना पड़ा. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी द्वारा 'न्यू ज्वाइनिंग टोली' का गठन किया गया. बीजेपी ने न्यू ज्वाइनिंग टोली का संयोजक पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सह संयोजक संजय पाठक को बनाया. नरोत्तम मिश्रा और संजय पाठक का दावा है कि विधानसभा चुनाव के बाद अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग बीजेपी से जुड़ चुके हैं. बीजेपी का दामन थामनेवालों में 90 प्रतिशत कांग्रेसी हैं.


कांग्रेस ने जारी किया सख्त बयान


दल बदल की राजनीति का शिकार हुई कांग्रेस ने बड़ा संदेश जारी किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सलाहकार केके मिश्रा का कहा है, 'जो गये, सो चले गये, अब ऐसा नहीं होगा, गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है.' केके मिश्रा ने कहा कि संघर्ष के समय कांग्रेस को छोड़कर जानेवालों को वापस नहीं लिया जाएगा. कांग्रेस में आने पर सीनियर नेता दलबदलुओं का मुखर विरोध करेंगे. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की आक्रामक रणनीति से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. एक के बाद एक कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल होते गये. लोकसभा चुनाव के बीच भी बीजेपी की सेंधमारी का सिलसिला जारी रहा. 


'कर्ज में डूब चुकी एमपी', जीतू पटवारी के आरोप पर सीएम मोहन बोले- पैसों की कमी नहीं, चिंता न करे कांग्रेस