Jagdish Devda Controversial Statement: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना और सैनिकों को लेकर दिये गए कथित विवादित बयान पर शुक्रवार (16 मई) को सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. डिप्टी सीएम ने जबलपुर में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश, उसकी सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं.
अपने इस बयान को लेकर विवाद पैदा होने के बाद देवड़ा ने इंदौर में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘मेरा मन यह देखकर बड़ा आहत है कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया जा रहा है. मेरे कहने का मतलब यह था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पराक्रम दिखाने वाली भारतीय सेना के चरणों में देश की जनता प्रणाम करती है.’’
'मेरे बयान को गलत तरीके से पेश करने वालों पर कार्रवाई हो'
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता ‘ईर्ष्या के भाव के कारण’ उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. देवड़ा राज्य के वित्त मंत्री भी हैं और वर्तमान में मंदसौर के मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. वह सात बार के विधायक हैं. अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले 67 वर्षीय देवड़ा ने कहा, ‘‘मेरे बयान को गलत तरह से पेश करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.’’
जीतू पटवारी ने जगदीश देवड़ा पर साधा निशाना
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उपमुख्यमंत्री के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री विजय शाह सेना की बहादुर कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ करार देते हैं और डिप्टी सीएम सेना को ‘मोदी के चरणों में नतमस्तक’ बताते हैं, जबकि मुख्यमंत्री से मीडिया सवाल करे, तो वह झल्ला कर ऊलजलूल जवाब देते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय भाजपा उन्हें संरक्षण दे रही है, इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सेना के अपमान का प्रायोजित कार्यक्रम चला रखा है. पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) शनिवार को पूरे प्रदेश में दोनों ही मंत्रियों के पुतले जलाकर सेना के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी.
जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में क्या कहा था?
एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में कहा था, “हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं. पूरा देश, उसकी सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं. पूरा देश उनके चरणों में नतमस्तक है.” उन्होंने ये भी कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को दिए गए जवाब की प्रशंसा करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे. देवड़ा ने कहा, “आइए, हम उनका (मोदी का) जोरदार अभिनंदन करें.”
मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद लोग बहुत गुस्से में थे. उन्होंने कहा कि तब से लेकर जब तक हमले का बदला नहीं लिया गया (पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले के जरिए), देश में हर कोई व्यथित था. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.