Jabalpur Vergin Forest: नेचर के निकट नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए मध्यप्रदेश के वर्जिन फॉरेस्ट शानदार जगह है.यहां के टाइगर रिज़र्व बेहतरीन वेकेशन डेस्टिनेशन है,जहां प्रकृति की खूबसूरती के बीच धरती के शानदार जीव टाइगर का भी दीदार किया जा सकता है.इसे टाइगर स्टेट का तमगा भी मिला है.
आज हम आपको जबलपुर से दो सौ किलोमीटर के दायरे में बने चार नेशनल पार्क या टाइगर रिज़र्व के बारे में बताने जा रहे है. हालांकि,यहां क्रिसमस और नए साल के लिए होटल-रिसोर्ट के साथ पार्क एंट्री की सभी बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है. वेकेशन में पार्क घूमने के साथ पर्यटक होटल या रिसोर्ट की शानदार मेजबानी का आनंद लेते है.इस दौरान सरकार द्वारा होटलों में शराब परोसने के लिए भुगतान के साथ स्पेशल परमिट भी जारी किया जाता है.
कान्हा टाइगर रिज़र्वमध्यप्रदेश के सबसे बेहतरीन नेशनल पार्क में कान्हा टाइगर रिज़र्व का नाम सबसे ऊपर है.यह मण्डला और बालाघाट जिले में स्थित है.कान्हा में तकरीबन 120 टाइगर हैं.कान्हा नेशनल पार्क 1 जून 1955 को बनाया गया था और 1973 में कान्हा को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया था.यहां खटिया, मुक्की, कापा, खातिया, पेन, सीरोजा और सरही गेट से पार्क में एंट्री मिलती हैं.बताया जाता है कि कोर जोन के कान्हा, किसली, मुक्की और सरही गेट से एंट्री नहीं मिल सकेगी,क्योंकि फुल व्हीकल और सिंगल सीट की बुकिंग हो चुकी है.21 से 31 दिसंबर के बीच यही स्थिति है.अगर आपने पहले से बुकिंग नहीं की है तो सिर्फ बफर जोन में घूम सकते हैं.कोर जोन में फिलहाल बुकिंग मिलने के कोई चांस नहीं है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्वटाइगर के सबसे ज्यादा दीदार की संभावना बांधवगढ़ नेशनल पार्क में होती है.यह पार्क मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है.बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करीब 95 टाइगर हैं.बांधवगढ़ के कोर एरिया खिटाऊली, मागधी और ताला गेट से एंट्री की बुकिंग फुल हो चुकी है.यहां 21 से 31 दिसंबर के बीच के सभी स्लॉट बुक बताए जा रहे हैं.हालांकि,बफर जोन में पर्यटक आसानी से घूम सकते है.
पेंच नेशनल पार्करुडयार्ड किपलिंग की जंगल बुक का असली जंगल पेंच में है.सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में टुरिया, कर्माझिरी और जमतरा गेट से पर्यटकों को पार्क की सफारी के लिए प्रवेश दिया जाता है.पेंच नेशनल पार्क में करीब 40 टाइगर है.इनमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा पर्यटक टुरिया गेट से ही प्रवेश लेते हैं.वर्तमान में भी टुरिया गेट से आनलाइन बुकिंग से प्रवेश की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है.इस गेट से ही बड़ी संख्या में पर्यटक पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य व वन्य प्राणियों का दीदार करने के लिए जा रहे हैं.
पन्ना टाइगर रिजर्वटाइगर की नई बसाहट के लिए पन्ना नेशनल पार्क ने शानदार काम किया है. यहां हिनोता और मंडला गेट कोर एरिया में आते हैं.यहां 50 से अधिक टाइगर पर्यटकों को दर्शन देकर खुश कर देते है.वैसे,पार्क एंट्री की 24 दिसंबर तक सभी सीटें बुक हो चुकी हैं.न्यू ईयर में वेकेशन के कारण 28 से 31 दिसंबर के बीच कोर एरिया की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं.बफर जोन के अकोला और जिन्ना गेट से एंट्री मिल सकती हैं.यहां पर अधिकांश सीटें खाली हैं.इसलिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.
पार्क घूमने का खर्चटाइगर रिजर्व के कोर एरिया में 6 व्यक्तियों के लिए परमिट 2400 रुपए है.इसमें 400 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च आता है.बफर क्षेत्र के लिए व्हीकल सफारी चार्ज 1200 रुपए ही है.यानी 200 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च होगा.प्रीमियम डेट पर दोनों के चार्जेस 600 रुपए से अधिक हो जाते हैं.हालांकि अलग-अलग नेशनल पार्कों में इस राशि में कुछ अंतर आ सकता है.
पार्क में एंट्री के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर की जा सकती है.ट्रेवल एजेंट या एमपी ऑनलाइन से भी बुकिंग की जा सकती है.अकेला व्यक्ति भी सिंगल टिकट बुक कर सकता है या पूरी गाड़ी भी बुक की जा सकती है.सुबह 11 बजे से बुकिंग कराई जा सकती है.पोर्टल पर सर्च करने पर 'राष्ट्रीय उद्यान' सिंबल पर क्लिक करेंगे तो ऑनलाइन बुकिंग की साइट खुल जाएगी.इसमें दिन के हिसाब से बुकिंग कराई जा सकती है.
ऑफलाइन बुकिंग नहीं होती है,लेकिन बुकिंग कैंसिल होने की दशा में देर रात तत्काल कोटा के तहत कैंसिल सीटों पर ऑनसाइट बुकिंग पार्क के गेट पर ही होती है.