Jabalpur MMS: एमपी के जबलपुर में ट्रिपल आईटी डीएम में बीटेक छात्रा की अपनी ही सहपाठी स्टूडेंट का अश्लील MMS बनाने और उसे अपने बॉय फ्रेंड को साझा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी छात्रा की काली करतूत उस वक्त उजागर हुई जब उसे बाथरूम में नहा रही छात्रा का वीडियो बनाते रंगे हाथों पकड़ा गया. इस MMS कांड के बाद पूरे संस्थान में हड़कंप मच गया.

खमरिया थाने के सामने  ट्रिपल आईटी डीएम डुमना के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में उनके साथ रहने वाली बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा पिछले लंबे समय से चुपचाप बाथरूम में नहाने वाली दूसरी लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाती आ रही है.

इतना ही नहीं आरोपी छात्रा ने ये अश्लील MMS दिल्ली स्थित अपने बॉयफ्रेंड को भेजने की बात भी कबूली है. इस MMS कांड के सामने आने के बाद पूरे संस्थान में हड़कंप मच हुआ है. छात्रा फिलहाल पुलिस की हिरासत में है जहां उससे पूछताछ जारी है. 

इस सनसनीखेज घटना के सामने आने के बाद पूरे संस्थान में हड़कंप मच गया. नाराज स्टुडेंट ने आरोपी छात्रा पर कार्रवाई की मांग को लेकर खमरिया थाने का घेराव कर दिया. स्टूडेंट का आरोप है कि इस घटना को सामने आए दो दिन हो गए हैं लेकिन कॉलेज प्रबंधन छात्रा पर एक्शन लेने की जगह मामले को रफादफा करने और पुलिस की बजाए आपसी सहमति से मामले को निपटाने का दबाव बनाया जा रहा है. हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने आनन फानन में कॉलेज प्रबंधन से बात कर आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उससे सघन पूछताछ की जा रही है. साथ ही दिल्ली स्थित उसके दोस्त से भी संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि आरोपी छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड किसी एडल्ट साइट से जुड़कर तो काम नहीं कर रहे.

(जबलपुर से अमरजीत खरे की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: 'दोषियों को ऐसी सजा देंगे...', लव जिहाद पर बोले कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, जांच के लिए SIT गठित