Jabalpur Rape Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पैसे कमाने की लालच में रिश्तों शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी ने रिश्ते में लगने वाली अपनी भतीजी से स्पा सेंटर में गलत काम करवाया. इस मामले में स्पा सेंटर संचालक पर नाबालिग किशोरी के साथ रेप करने का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिकायतकर्ता किशोरी का मौसा है. किशोरी ने आरोप लगाया कि स्पा संचालक मौसा द्वारा रुपयों का लालच देकर पहले जबरन उसका दैहिक शोषण किया गया और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा.


नाबालिग किशोरी की शिकायत पर महिला थाने में देर रात स्पा सेंटर संचालक आर्यन शर्मा के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर महिला पुलिस थाने में घंटों हंगामा होता रहा. पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला थाना में उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा रही थी. कोतवाली सीएसपी रीतेश कुमार शिव ने बताया कि थाने पहुंची 17 वर्षीय किशोरी ने शिकायत की है कि कुछ समय पूर्व वह राइट टाउन प्रेम मंदिर के पास सनराइज स्पा सेंटर संचालित करने वाले आर्यन शर्मा के पास गई थी. आर्यन शर्मा रिश्ते में उसका मौसा लगता है. इसी बीच आर्यन शर्मा ने उसे स्पा में काम करने के बदले अच्छी पेमेंट देने का झांसा दिया, जिसके बाद उसका स्पा में आना जाना शुरू हो गया.






आरोपी से तंग आकर पीड़िता पहुंची थाने
किशोरी के मुताबिक, करीब एक माह पहले स्पा संचालक आर्यन शर्मा ने उसे धमकाया और उसका दैहिक शोषण किया. किसी को कुछ बताने पर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. तंग आकर किशोरी अपनी सहेली के साथ सोमवार की दोपहर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की 12वीं की परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंची. परिजनों को जानकारी लगने के बाद जब नाबालिग से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ.


दरअसल, नाबालिग किशोरी और उसकी एक दोस्त पिछले एक महीने से स्पा संचालक के ब्लैकमेल का शिकार थी. मदन महल थाने के तहत राइट टाउन इलाके में सनराइज नाम का एक स्पा सेंटर आर्यन शर्मा नामक शख्त संचालित करता है. आर्यन ने रिश्ते में लगने वाली एक नाबालिग भतीजी को लग्जरी लाइफ के सपने दिखाए और फिर उसके साथ उसकी एक दोस्त के साथ भी संपर्क बनाया. साहिल ने मेकअप का कोर्स कराने के नाम पर नाबालिग लड़कियों को स्पा सेंटर में काम करने के लिए बुलाया और फिर उनके कुछ अश्लील वीडियो बना लिए.


12वीं क्लास की छात्रा है पीड़िता
पीड़ित किशोरी के मुताबिक स्पा सेंटर संचालक अक्सर उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गलत काम करवाता था. इसी दौरान स्पा सेंटर संचालक ने दोनों नाबालिगों को इंदौर जाने का ऑफर दिया और वहां मोटी रकम देकर काम करने को कहा. दोनों नाबालिग लड़कियां 12वीं क्लास की छात्राएं है. वे पेपर देने के बहाने घर से निकली थी लेकिन जब पेपर देने नहीं पहुंचीं तो परिजनों को जानकारी लगी. परिजनों की पूछताछ में नाबालिग किशोरियों ने आपबीती बताई और उसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. पीड़ित और उनके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्पा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी पूजा पांडेय का कहना है कि हर एंगल से जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.


बंद मिले कैमरे, स्पा सील
जानकारी के अनुसार किशोरी के थाने पहुंचने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और स्पा सेंटर पहुंची, तो वहां पर कई महिलाएं व युवतियां मौजूद थीं. उनसे पूछताछ के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर कैमरे एक माह से अधिक समय से बंद होना बताया गया. वहीं कुछ शराब की बोतलें भी मिलीं, जिसके बाद पुलिस ने स्पा को सील कर दिया.


ये भी पढ़ें:


Sadhvi Pragya Singh Thakur: 'मुझे ऐसी बातें पसंद नहीं हैं, न पहले और न आज', बोलीं साध्वी प्रज्ञा- आज के बाद मीडिया से नहीं करूंगी बात