Jabalpur University News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में एक बार फिर बखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल यूनिवर्सिटी एमएससी कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा लेना ही भूल गया. यूनिवर्सिटी ने छात्रों को पहले परीक्षा का टाइम-टेबल दिया और फिर प्रवेश पत्र दिए गए.


जबलपुर के अलावा आसपास के जिलों के परीक्षार्थी भी तय समय पर विश्वविद्यालय पहुंच भी गए. लेकिन इसके लिए विश्वविद्यालय ने तैयारी ही नहीं की थी. इसे देख जबलपुर जिले और बाहर से परीक्षा देने आए छात्र मायूस होकर अपने घर लौट गए.


इस गफलत की जानकारी लगने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता आंखों में काली पट्टी बांधकर कुलपति की बैठक में घुस गए. कार्यकर्ताओं ने करीब आधे घंटे तक कुलपति के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान कुलसचिव दीपेश मिश्रा सहित सभी विभाग के एचओडी भी मौजूद थे. छात्रों के हंगामे को देखते हुए कुलपति ने बैठक को रद्द कर दिया.


जांच के आदेश


इस दौरान हंगामा करते हुए उन्होंने मांग की कि जो भी दोषी अधिकारी-कर्मचारी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. एनएसयूआई के सचिन रजक का कहना है कि विश्वविद्यालय में इस तरह की लापरवाही लंबे समय से चल रही है. छात्र परेशान होते हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है.


मामले को गरमाता देख आनन-फानन में कुलपति ने स्ट्रांग रूम प्रभारी और परीक्षा कंडक्ट करने वाले दो अधिकारीयों से तीन दिन में जवाब मांगा है. कुलसचिव डॉ दीपेश मिश्रा ने माना कि परीक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई है. जांच कमेटी गठित की गई है. अभी स्ट्रांग रूम प्रभारी सहित दो कर्मचारियों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.उचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी.


परीक्षा की नई तारीख


उन्होंने कहा कि एमएससी कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. अब 7 मार्च से 15 मार्च तक पेपर होंगे. 


लंबाई नहीं बनी बाधा! उम्र 23 साल, लंबाई 3 फुट और अब MBBS डॉक्टर बने गणेश बरैया