Jabalpur: एक थप्पड़ की कीमत जबलपुर के एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. पान-बीड़ी की दुकान चलाने वाले 17 साल के आरोपी ने मृतक के थप्पड़ का बदला उसकी जान लेकर लिया. हत्या के 6 दिन बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए किशोर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


किशोर फावड़े से युवक के मर जाने तक मारता रहा


एएसपी समर वर्मा के मुताबिक घटना 19 फरवरी की रात की है. मृतक नीरज लोधी सगड़ा मैदान के पास नाबालिग किशोर के पास पहुंचा और उसकी दुकान के पास खड़ा होकर शराब पीने लगा. शराब पीने के थोड़ी देर बाद नीरज ने आरोपी से गुटखा मांगा. आरोपी किशोर ने दुकान बंद होने की बात कही और गुटखा नहीं दिया. इस बात से नाराज नीरज ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. नीरज लोधी इतने में ही नहीं रुका. वह लगातार गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करता रहा. तभी गुस्से में आरोपी किशोर ने पास रखा फावड़ा उठाया और नीरज के सिर पर हमला कर दिया. वह गुस्से में नीरज को तब तक मारता रहा, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. नीरज को मारने के बाद आरोपी ने उसका मोबाइल निकाला और सिम को जला दिया. इसके बाद आरोपी अपने घर चला गया.


संदेह के आधार पर गिरफ्तारी के बाद कबूल किया गुनाह 


पुलिस के मुताबिक 20 फरवरी को स्थानीय लोगों ने तिलवारा थाना पुलिस को सूचना दी कि किसी युवक की खून से सनी लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. हत्या के बाद तिलवारा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालें. एएसपी क्राइम समर वर्मा ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला की घटनास्थल के पास स्थित पान की दुकान में 19 फरवरी की रात नीरज स्कूटी से आया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने दुकान संचालक किशोर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी किशोर ने बताया कि नीरज उसे लगातार मार रहा था. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने चौकीताल निवासी नाबालिग किशोर को हत्या के जुर्म में हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें :-MP News: जबलपुर में गाना नहीं बजाया तो जला दी बैंड वालों की बाइकें जलाईं, पुलिस ऐसे कर रही आरोपियों की पहचान