MP Crime News: 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप की जघन्य घटना से मध्यप्रदेश का जबलपुर शर्मसार हुआ है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पंचम ठाकुर बच्ची का मुंह बोला भाई बताया जाता है. घिनौनी हरकत को दो लोगों ने अंजाम दिया और तीसरे साथी पर घटना में सहयोग करने का आरोप है. मामला चरगवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. रिश्तेदार के घर छोड़ने का बहाना कर आरोपी युवक बच्ची को साथ ले गया था.
MP के जबलपुर में मानवता शर्मसार
बीच रास्ते में दो साथियों के साथ मिलकर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना कर दी. बच्ची के साथ दो आरोपियों ने रेप किया. तीसरे आरोपी ने वारदात में दोनों का सहयोग किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी. गैंगरेप और धमकी से डरी-सहमी बच्ची रिश्तेदार के घर सही सलामत पहुंच गई. देर रात बच्ची ने आरोपियों की शर्मनाक करतूत को परिजनों के साथ साझा कर दिया. बच्ची की आपबीती सुन परिजन दंग रह गए.
मुंह बोले भाई पर लगा रेप का आरोप
देर रात 3 बजे चरगवां थाना पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखाई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पंचम ठाकुर ने दो साथियों ब्रजेश ठाकुर और बाली ठाकुर के साथ मिलकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. पंचम और ब्रजेश ने बच्ची के साथ गलत हरकत की. तीसरे आरोपी बाली ठाकुर के घटना में मदद करने की बात सामने आई है. मानवता को शर्मसार कर देनेवाली वारदात घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है.