मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दो चचेरी बहनों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. कटंगी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाली दो चचेरी बहनें दो दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थीं.लापता बहनों की लाशें सोमवार को बेलखेड़ा क्षेत्र में हिरन नदी में उतराती हुई मिलीं. दोनों के हाथ एक रस्सी से बंधे हुए थे.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकलवाया. दोनों की पहचान कटंगी से लापता हुईं बहनों के रूप में हुई. पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटंगी के वार्ड क्रमांक 13 में कमल प्रसाद चक्रवर्ती व उनके भाई बेड़ीलाल चक्रवर्ती का परिवार एक साथ रहता है. परिवार में कमल की 16 वर्षीय बेटी काजल व बेड़ीलाल की 17 वर्षीय बेटी निशा सगी बहनों की तरह हरदम एक साथ रहती थीं.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 15 सितम्बर को दोनों ने साथ खाना खाया और रात 2 बजे तक परिजनों के साथ गणेश प्रतिमाएँ बनाने में जुटी रहीं.उसके बाद सभी सोने चले गये.सुबह उठने पर निशा और काजल अपने बिस्तर पर नहीं मिलीं.इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की.पूरे दिन तलाश करने के बाद दोनों का कोई सुराग नहीं लगने पर शाम को कटंगी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
60 किलोमीटर दूर मिलीं लाशें
पुलिस के अनुसार कटंगी से लापता हुई बहनों की लाशें हिरन नदी में बहते हुए करीब 60 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा क्षेत्र में नदी में उतराती हुई मिलीं. नदी में एक साथ दो लाशों के देखकर ग्रामीणजन दहशत में आ गये थे.ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकलवाकर उनकी पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना दी. बाद उनकी पहचान कटंगी की चचेरी बहनों काजल और निशा के रूप में हुई.
हाथ बांधकर नदी में लगाई छलांग
नदी से बरामद दोनों लाशों की फॉरेंसिक जाँच कराए जाने पर सामने आया हैं कि दोनों बहनें हाथ बाँधकर 16 सितम्बर की सुबह हिरन नदी में कूदी थीं.बेलखेड़ा टीआई संजीव त्रिपाठी के अनुसार शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में दोनों की मौत पानी में डूबने से होना बताया गया है, उनके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं.
भाई ने लगाई थी डांट
कटंगी पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि निशा और काजल को मोबाइल पर किसी से बातचीत करते हुए देख उसके भाई ने दोनों को डाँट लगाई थी.उसके बाद सभी अपने काम में जुट गये थे.पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: