Jabalpur Crime News: जबलपुर (Jabalpur) शहर में दो साल के मासूम के साथ उसकी देखरेख करने वाली आया (केयरटेकर) की घिनौनी और क्रूर करतूत का खुलासा हुआ है. सीसीटीवी में आया की क्रूरता को देख बच्चे के माता-पिता भी सदमें में आ गए. उनकी शिकायत पर पुलिस ने आया के खिलाफ धारा 307 यानी जानलेवा हमला करने की एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.

माता-पिता हैं कामकाजी

मामला जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी का है. वहां के निवासी मुकेश विश्वकर्मा और उनकी पत्नी ने अपने दो साल के बच्चे मानविक विश्वकर्मा की देखरेख के लिए रजनी चौधरी नाम की आया को रखा था. दो साल का मासूम आया को मां की तरह ही मानता था. उसके माता-पिता भी उसी भरोसे के साथ छोड़कर नौकरी पर चले जाते थे, लेकिन आया अकेले में बच्चे के साथ क्रूरता की सभी हदें पार कर जाती थी. आया मासूम को कभी कंघी से पीटती थी तो कभी बालों को पकड़कर उसे घसीट देती थी. 

बच्चे के हिस्से का खाना खुद खा जाती थीइतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि वह बच्चे के हिस्से का खाना भी खुद खा जाती थी. इन सबसे बच्चा गंभीर रूप से बीमार हो गया. मुकेश के अनुसार बच्चा पिछले एक महीने से उदास रहता था और ठीक से खाना भी नहीं खाता था, इसलिए वे लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने मानविक की आंतों में इन्फेक्शन फैलने की बात कही.

Diesel Petrol Crisis in MP: मध्य प्रदेश में बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत, पंप वालों ने सरकार से की यह मांग

सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस भी दंग रह गईपुलिस थाने में आया रजनी के खिलाफ दर्ज कराई अपनी शिकायत में मुकेश विश्वकर्मा ने बताया है कि पिछले एक महीने से उनकी मां, पिता और बहन को लेकर गोटेगांव चली गई हैं. बच्चे को डॉक्टर को दिखाकर लौटने पर उन्होंने घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किया तो रजनी की सारी हरकतें उजागर हो गईं. उसमें वह कई बार मासूम बच्चे को मारती-पीटती, बाल पकड़कर घसीटती, गला दबाती और तरह-तरह से प्रताड़ित करती नजर आ रही है. मुकेश और उनकी पत्नी ने जब रजनी को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर बात की तो वह बच्चे को जान से मारने और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस भी दंग रह गई.

आया को जेल भेजा गयाविजय नगर टीआई रीना पांडे के अनुसार मुकेश की शिकायत पर रजनी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस जब रजनी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो वह भागने की कोशिश करने लगी. लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.

Shahdol News: पत्नी घर छोड़कर गई तो नाराज पति ने पड़ोसी को मार दी गोली, यह है पूरा मामला