Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर रंग पंचमी पर रविवार को खूनी होली खेली गई. गोलीबारी में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. दो घायलों की हालत गंभीर बताई का रही है. घटना के बाद सभी आरोपी हवाई फायर करते हुए भाग गए.


बताया जाता है कि मझौली थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में रंगपंचमी के मौके पर चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए है. पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर प्रकरण को जांच में लिया और शव को पीएम के लिए भेजा.घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.


सरपंच के पिता पर फायरिंग
मझोली थाना प्रभारी एन आर सिन्हा के मुताबिक, लुहारी सरपंच राहुल यादव अपने पिता 58 वर्षीय कंचन यादव से रंग पंचमी का त्यौहार मनाकर कार से लौट रहे थे. बीच रास्ते में गांव के पूर्व सरपंच गुड्डू चौहान, भाई सन्नद सिंह चौहान और उसके साथियों ने सरपंच राहुल यादव की गाड़ी रोककर पुरानी रंजिश पर विवाद करने लगे.कार में बैठे अनिरुद्ध सिंह, राजा चौहान, राहुल यादव, रघुराज यादव और रितिक यादव ने उनका विरोध किया तो पूर्व सरपंच गुड्डू चौहान और उसके भाइयों ने सभी को कार से उताकर जमकर मारपीट की.


इसके बाद सन्नद सिंह चौहान ने बंदूक निकालकर सरपंच और उसके पिता पर फायर कर दिया.एक गोली सरपंच पिता कंचन यादव को लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गए. इसके अलावा गोली लगने से सरपंच के परिवार के तीन अन्य लोग घायल भी हुए है.हत्या के बाद हवाई फायर कर सभी आरोपी गांव पहुंचे और घर से सामान लेकर फरार हो गए.यह भी बताया जा रहा है कि सरपंच की तरफ से भी जवाबी फायर किए गए.


जमीन के मामले में पुरानी रंजिश


बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच गड्डू चौहान और उसके रिश्तेदारों ने 52 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया हुआ था. पिछले चुनाव में राहुल यादव जब सरपंच बने और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया, तब से पूर्व सरपंच और उसके भाई रंजिश रखे हुए थे. प्राम्भिक जांच में घटना की यही वजह सामने आ रही है. पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है और यहां पुलिस बल तैनात किया गया है.