Jabalpur Weather Update: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में 60 घंटो में बादल 15 इंच से ज्यादा पानी बरसा गए. जबलपुर सहित आसपास के एरिया में ट्रफ लाइन और कम दबाव का एरिया बनने से मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से नर्मदा, गौर नदी और हिरन नदी समेत कई पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जबलपुर में बीते चौबीस घंटों में 111.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई है. गुरुवार तीन अगस्त को परियट नदी का रौद्र रूप तब देखने मिला, जब इसका पानी समीप ही बसे कंदराखेड़ा गांव की निचली बस्ती में भर गया. इससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया. कुछ घर तो छतों की लेवल तक डूब गए. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने पानी में फंसे करीब दो सौ लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. इसी तरह पनागर क्षेत्र के ही पिपरिया गांव का एक युवक नहाते वक्त परियट नदी में बह गया.
पांच अगस्त तक तेज बारिश का अनुमानइस युवक के चार अन्य साथी भी नदी के किनारे बाढ़ में फंस गए थे. उन्हें रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाला गया. गौर नदी के पानी में भी सात लोग फंस गए थे. उन्हें भी एक अलग टीम ने रेस्क्यू करते हुए बाहर निकला. जबलपुर में मंगलवार की शाम से शुक्रवार की सुबह तक तकरीबन 60 घंटे में करीब 15 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई है. अब तक इस मॉनसून सीजन में कुल 36 इंच बरसात दर्ज हो चुकी है. मौसम एक्सपर्ट के अनुसार ट्रफ लाइन और कम दबाव का एरिया बनने से पूर्वी मध्य प्रदेश में पांच अगस्त तक तेज बारिश होने का अनुमान है.
जबलपुर में रेड अलर्टशहर में गुरुवार को सुबह से रात तक 46.2 एमएम यानी करीब पौने दो इंच बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आसपास के जिलों में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक महाकोशल अंचल के जबलपुर के अलावा नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी के साथ ही विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम में दूसरे स्थानों की तुलना में गरज चमक के साथ अति भारी वर्षा का अनुमान है. यहां के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. कटनी और पन्ना जिले में भी कुछ स्थानों पर तेज वर्षा हो सकती है.