Indian Railway: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी है.आईआरसीटीसी (IRCTC) की स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन पुरी और गंगा सागर के साथ कामाख्या मंदिर के दर्शन कराएगी.इसमें आप इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) से पर्यटक यात्रा शुरू कर सकेंगे.

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन 10 नवंबर 2022 को इंदौर स्टेशन से प्रारम्भ होकर रानी कमलापति एवं जबलपुर स्टेशन से होते हुए पुरी,गंगासागर के साथ कामाख्या यात्रा के लिए रवाना होगी.यहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे. इसमें यात्रा 9 रातें और 10 दिनों की होगी.

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

इसके लिए यात्रियों को महज 16,950 रुपये प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा.इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी.स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी.टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा.आईआरसीटीसी का कहना है कि इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा. कोविड नियमों का भी पालन होगा.

MP News: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, सांसद रहे मौजूद

ऐसे करें बुकिंगइस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है. इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट से करा सकते है. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर कार्यालय में संपर्क कर सकते है.

  • भोपाल- 9321901862, 8287931656, 9321901861
  • इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656
  • जबलपुर- 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862

Rewa Rape Case: दोस्त के साथ मंदिर गई नाबालिग लड़की से छह लोगों ने किया गैंगरेप, प्रशासन से तीन आरोपियों के घर चलाया बुल्डोजर