Indore Well Accident: इंदौर शहर के ऐतिहासिक लालबाग पैलेस (Lalbaag Palace) परिसर में बनी बावडी (कुआं) में आज दोपहर 5 साल का एक बच्चा खेलने के दौरान गिर गया. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे बावड़ी के आसपास खेल रहे थे उसी दौरान हादसा हो गया. मौके पर मौजूद बच्चों ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और बच्चे को बचाने का प्रयास शुरू हुआ. घटना की सूचना लगते की अन्नपूर्णा पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
2 घंटे बाद में मृत अवस्था में बाहर निकला बच्चा
अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार परिसर में दोपहर को एक बच्चे के कुए में गिरने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. साथ ही बच्चे का रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया और बचाने का बचाने का प्रयास शुरू किया गया. पुलिस ने बताया कि 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया और शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया है.
बता दें कि लालबाग पैलेस में सैलानी काफी संख्या में पहुंचते हैं. परिसर में बना कुआं वर्षों पुराना है साथ ही खुला हुआ भी है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. अभी नहीं कहा जा सकता कि कुआं कितना पुराना है और बच्चा इसमें कैसे गिर गया. बताया जा रहा है कि बच्चा मछली पकड़ने अपने साथियों के साथ गया था. आशंका है कि संतुलन बिगड़ने से बावड़ी में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई.