Indore Weather Forecast: देश में जारी भीषण गर्मी के दौर में इंदौर के ज्योतिषियों ने बताया कि नौतपा 25 मई से शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार नौतपा की शुरुआत होते ही बारिश हो सकती है. इससे नौतपा का आगाज पिछले साल की तरह ठंडा रह सकता है. 

Continues below advertisement

22 मई से हल्की बारिश का दौर शुरूमौसम विभाग के मुताबिक इंदौर सहित समूचे प्रदेश में 22 मई से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा. आंधी-बारिश का मौसम नौतपा के अगले तीन-चार दिन तक बना रह सकता है. इससे कहीं-कहीं हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलेंगी. इंदौर, भोपाल, जबलपुर उज्जैन के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में प्रदेशभर में गर्मी का असर रहेगा. ईस्ट एमपी और विदर्भ में पिछले एक हफ्ते से मौसम बदला हुआ है.

मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणीमौसम विभाग ने कहा कि एक ट्रफ लाइन प्रदेश में होते हुए तेलंगाना तक गुजर रही है, इस कारण हवा की स्पीड भी सामान्य से अधिक है, मौसम में नमी है. मौसम वैज्ञानिक और मौसम विज्ञान  विभाग के अनुसार 22-23 मई से एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो 27-28 मई तक एक्टिव रह सकता है. एचएस पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न ईस्ट डिस्टर्बेस सक्रिय है, इस कारण हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है.

Continues below advertisement

इतने बजे होगा सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 24 मई की मध्यरात्रि के बाद 2 बजकर 33 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य के रोहणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा. उस समय सूर्य का वृषभ राशि में बुध ग्रह के साथ योग बनेगा. रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा को माना जाता है. ज्योतिषियों ने कहा कि रोहिणी नक्षत्र में सूर्य 15 दिन तक रहेंगे. इसमें से शुरुआती नौ दिन गर्मी चरम पर रहती है. इन्हीं नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है. इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती हैं। ऐसे में शुरुआत के नौ दिनों में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है. 

यह भी पढ़ें:

MP News: कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रखने के लिए जगह कम, NTCA को लिखे पत्र में की गई ये मांग