Vaishali Thakkar Suicide: मिनी मंबई कहे जाने वाले इंदौर (Indore) शहर में एक टीवी अभिनेत्री ने सुसाइड कर लिया. अभिनेत्री ने "आपको मेरी कसम खुश रहे आई क्विट'' लिखकर दुनिया को अलविदा कह दिया. टीवी सीरियलों में अपने द्वारा निभाई गए किरदारों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली और टीवी जगत में अपनी पहचान बना चुकी वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने आज सुसाइड कर लिया. इंदौर तेजाजी नगर स्थित साई बाग कालोनी में अपनी जिंदगी से हार मानकर शनिवार देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर टीवी और दुनिया को अलविदा कह दिया.


चुनरी से लगा ली फांसी


परिजन के अनुसार वैशाली रात 11 बजे शहर में घूम कर आई थी. उसके व्यवहार से सब सामान्य था लेकिन उसके बाद अपने कमरे में जाकर उसने अपनी चुनरी से फांसी लगा ली. इसके बाद उसे तुरंत निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया. अभिनेत्री की दिसंबर माह में शादी होने वाली थी.




जानिये क्या लिखा सुसाइड नोट में?


वैशाली ठक्कर ने सुसाइड से पहले एक अपना सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसे तेजाजी नगर पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी. सुसाइड नोट में अपने घर के पास में ही रहने वाले कारोबारी राहुल नवलानी के द्वारा हैरेस करने की बात लिखी गई है. वहीं वैशाली ने यह भी लिखा है की 'एक बेटी नहीं रहेगी तो उससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेगी. आई क्विट मां, आई लव यू पापा, मां, आपको मेरी कसम खुश रहें. आई क्विट.


एसीपी मोतिउर्रहमान ने बताया कि मृतका के पास से सुसाइड नोट बरामद कर लिया गया है, जिसमें पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति का नाम लिखा गया है. उसके द्वारा मृतका को हैरेस किए जाने की बात लिखी गई है. जो अभी घर पर नहीं है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों के बयान लिए जाएंगे. एसीपी ने कहा कि आगे की जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Bhopal News: मध्य प्रदेश में हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- असंभव को कर दिया संभव