Civil Services Prelims Exam: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में रविवार को शहर में आयोजित की गई. इसमें कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 60 फीसदी उम्मीदवार उपस्थित हुए. परीक्षा शहर के 43 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स में दो पेपर थे. सामान्य अध्ययन I और सामान्य अध्ययन II. प्रत्येक पेपर 200 अंकों का था और पेपर में वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के प्रश्न थे. परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई.


पहली और दूसरी पाली में कितने कैंडिडेट रहे उपस्थित


इंदौर से 17286 उम्मीदवार उपस्थित होने थे, जिनमें से 10400 उम्मीदवार उपस्थित थे. पहली पाली में 6886 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे, जिससे 60 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई. दूसरी पाली में जो दोपहर 2:30 बजे शुरू हुई और शाम 4:30 बजे समाप्त हुई इसमें 59 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए क्योंकि 10196 ने पेपर लिखा और 7090 ने पेपर II में भाग नहीं लिया.


Indore News: पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी से ठगे 4 लाख रुपये, महिला को इस बात का दिया था लालच


कोविड-19 प्रोटोकॉल का करना था पालन


दिल्ली से तीन पर्यवेक्षक आए थे. एसडीएम को निरीक्षण के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जाने का निर्देश दिया जा रहा था. परीक्षाएं सभी केंद्रों पर लगभग 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सुचारू रूप से आयोजित की गई. संयुक्त आयुक्त सपना सोलंकी ने कहा कि उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया था. उन्हें मास्क पहनना था और उन्हें सैनिटाइजर की एक बोतल भी लाने की अनुमति दी गई थी.


ये भी पढ़ें-


Indore News: इंदौर पुलिस ने बनाई क्विक रिस्पांस टीम, इन अर्धसैनिक बलों ने दी हैं क्यूआरटी को ट्रेनिंग