इंदौर – मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में देश में नंबर 1 पर बना हुआ है. वहीं अब इंदौर शहर की पुलिस भी स्मार्ट पुलिसिंग में नंबर वन होती जा रही है. बता दें कि यहां पर पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाता है. यहां अगर कोई भी वाहन चालक वाहन से संबंधित कागज उपलब्ध नहीं करवाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. यही वजह है कि 1 दिन में इंदौर पुलिस चालान के जरिए दो लाख से ज्यादा रुपए वसूल कर लेती है.  


चालान से वसूले 3 करोड़ 43 लाख रुपये


वहीं बीते शुक्रवार को भी इंदौर पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का करीब 2 लाख रूपये की चालानी कार्रवाई की गई है. इंदौर के एडिशनल एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार पाटीदार ने बताया कि इस साल इंदौर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई में 3 करोड़ 43 लाख रुपय वसूले गए है. सड़क पर चलने वाले हर वाहन की यहां जांच की जाती है.


120 ऑटो और मैजिक वाहनों पर हुई कार्रवाई


गौरतलब है कि देश में इंदौर शहर वाहन डेंसिटी के मामले में टॉप 3 शहरों में शामिल है. इंदौर शहर में वाहनों की संख्या का जिक्र करें तो लगभग 24 लाख 73 हजार वाहन है. जो सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आते हैं. बता दें कि कुछ वक्त पहले भी पुलिस ने बिना परमिट शहर में चलने वाले लगभग 120 ऑटो और मैजिक वाहनों पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त र्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें-


Namaz in Open Place: BJP MLA ने CM नीतीश से की खुले में नमाज पर रोक की मांग, कहा- 'मस्जिद में पढ़े, बेवजह रोड काहे जाम करता है'


UP News: पीएम मोदी ने बलरामपुर में किया सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन, विपक्ष पर जमकर बोला हमला