Kamal Nath Inodre Visit: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. शुक्रवार (29 सितंबर) इंदौर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. इंदौर में तीन बच्चों की मौत के मामले में कमलनाथ ने कहा है कि चार-चार लाख रुपए देने से क्या हर नुकसान की पूर्ति हो सकती है? वही उज्जैन की घटना को लेकर भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार का घेराव किया.
दरअसल, इंदौर के सुपर कॉरिडोर के नजदीक शुक्रवार (29 सितंबर) को 5 बच्चे पानी में डूब गए थे. ये हादसा गणेश विसर्जन के दौरान हुआ था. इस हादसे में पांच में से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. शुक्रवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पर पहुंचे. कमलनाथ ने यहां पर परिजनों से घटना की जानकारी ली और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश शासन ने पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मदद का एलान किया है. इंदौर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुपर कॉरिडोर के नजदीक की खदान में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई.
प्रदेश सरकार पर कमलनाथ ने लगाये ये आरोपचुनावी साल में इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया कि क्षेत्र में ऐसी कई अवैध खदाने हैं, जो खुली पड़ी हैं. ये अब बारिश का पानी भरने के कारण खतरनाक हो गई हैं. इस मामले में कुछ लोगों ने नगर निगम को भी दोषी ठहराया है. इधर मामले में कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा दी गई चार लाख की मदद को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि क्या चार लाख रूपए देने से सब ठीक हो जाएगा? उन्होंने कहा कि ये तो बीजेपी ही जाने कि उनमें इतना डर किस बात का है. कमलनाथ ने उज्जैन दुष्कर्म मामले में कहा कि मुख्यमंत्री भले कह रहे हों कि वह मॉनिटरिंग कर रहे हैं, पर ऐसी मॉनिटरिंग का क्या मतलब जहां इस प्रकार की घटना घट जाए.
सीएम शिवराज इंदौर में कार्यक्रमों में होंगे शामिलशनिवार (30 सितंबर) को इंदौर में मेट्रो ट्रेन का शाम को ट्रायल रन होना है. जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मुख्यमंत्री शनिवार (30 सितंबर) को इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह शाम साढ़े चार बजे इंदौर पहुंचेंगे. जिस क्षेत्र में ये घटना हुई है, सीएम उस क्षेत्र में भी आयेंगे. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवारजनों से मिलने उनके घर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: राहुल गांधी शाजापुर में भरेंगे चुनावी हुंकार, एयर-शो के चलते कार्यक्रम में हुआ मामूली बदलाव