Indore News Today: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर लिया. युवक की मौत के 2 दिन बाद उसके शव से बदबू आने पर मामले का खुलासा हुआ. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है की आखिर ऐसी कौन सी नौबत आ गई कि इस युवक को आत्महत्या करना पड़ी.


दरअसल, ये पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस थाना क्षेत्र का है. यहां पर मृतक युवक एक किराये के मकान में रह रहा था. पुलिस के ने आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान गुरु शंकर निवासी 20 वर्षीय राजेंद्र पुत्र हीरालाल के रुप में की है. राजेंद्र ने दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.शव से बदबू आने पर मकान मालिक ने खोजबीन शुरू की.


कमरे में फंदे से लटका मिला शव
राजेंद्र के कमरे की खिलड़ी से अंदर देखने पर मकान मालिक हैरान रह गया, अंदर राजेंद्र फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखाई पड़ा. जिसके बाद मकान मालिक पूरे घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.


पानी पुरी बेचने का काम करता था मृतक
बताया जा रहा है कि राजेंद्र का परिवार ललितपुर का रहने वाला है. राजेंद्र के पिता और उसके बड़े भाई किसान हैं. मृतक राजेंद्र 2 साल पहले इंदौर आया था और यहां वह एक जगह नौकरी कर रहा था. परिजनों ने बताया कि वह यहां पानी पुरी बेचने का काम करता था और इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित रणजीत हनुमान मंदिर के पास एक किराने की दुकान पर भी नौकरी करता था.


मृतक के भाई का पुलिस ने जब्त किया फोन
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह करीब दो दिनों से काम पर नहीं पहुंचा था. फिलहाल पुलिस को आत्महत्या के मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने जांच के लिए एहतियातन कमरे को सील कर दिया है और मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि मृतक के मोबाइल से आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा हो सकता है.


ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: अगर आपके पास नहीं है वोटर ID कार्ड तो कैसे करेंगे वोट? MP के चुनाव अधिकारी ने बताया