Indore Temple Collapsed: इंदौर में रामनवमी के दिन हुए हादसे से शोक पसरा है. व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों को बंद कर दुख बांटने की कोशिश की. बाजार बंद रख कर कारोबारियों ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई. बता दें कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी ढहने से मरनेवालों की संख्या 40 हो गई है. पीड़ित परिवारों का गम साझा करने के लिए ज्यादातर प्रमुख मंडियों में आधे दिन के लिए दुकानें बंद रखी गईं.


आड़ा बाजार, राजवाड़ा, गोपाल मंदिर क्षेत्र में अधिकांश दुकानें बंद हैं. व्यापारी संगठनों ने पीड़ित परिवारों का दर्द समझते हुए दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया. इंदौर में पहली बार दर्दनाक हादसे में 40 लोगों की मौत हुई है.


व्यापारियों ने राजनीतिक दलों से जताया गुस्सा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दे रही है. घायलों का मुफ्त इलाज भी करवाया जा रहा है. व्यापारियों ने राजनीतिक दलों के नेताओं से नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि वर्तमान समय में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाना चाहिए.




मृतकों के परिजनों को नौकरी की उठाई मांग


व्यापारी पीड़ित परिवार के लिए नौकरी की भी मांग उठा रहे हैं. पप्पू चावला के मुताबिक धार्मिक स्थल पर रामनवमी के दिन हुए हादसे ने व्यापारियों को हिला कर रख दिया है. हादसे के जिम्मेदार लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गालानी और सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.


इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने पुष्टि की है. नगर निगम के भवन अधिकारी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर को भी जांच में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है.


MP News: कंबाइंड कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, PM मोदी भी करेंगे शिरकत