इंदौर में नर्सरी क्लास की बच्ची के साथ "बैड टच" का मामला, पुलिस तक पहुंची शिकायत
Indore News: इंदौर में नर्सरी क्लास की बच्ची के साथ "बैड टच" का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक मामले की जानकरी पहुंची है. आरोपी स्कूल बस का कंडक्टर है.
MP News: इंदौर के राऊ में एक प्रतिष्ठित स्कूल में नर्सरी कक्षा की बालिका के साथ बैड टच का मामला सामने आया है. इस मामले में राऊ पुलिस को शिकायत का इंतजार है. आरोपी स्कूल बस का कंडक्टर बताया जा रहा है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन के साथ पालकों और पुलिस- प्रशासन की मीटिंग भी हुई है.
इंदौर के पुलिस उपायुक्त और आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीना ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि राऊ में एमराल्ड स्कूल को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से यह शिकायत सामने आई थी कि यहां पर स्कूल बस के कंडक्टर द्वारा नर्सरी कक्षा की बालिका के साथ बेड टच किया गया है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी भी पेरेंट्स की ओर से शिकायत आने पर नहीं पहुंची है.
पुलिस को शिकायत का इंतजार है. यह भी बताया जा रहा है कि जो आरोपी है वह स्कूल बस का कंडक्टर है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में एक बैठक भी की है.
इस बैठक के जरिए पूरा मामले की पड़ताल की गई है. पुलिस का कहना है कि जब तक अधिकृत रूप से शिकायत नहीं आती तब तक इंतजार किया जा रहा है. यह ममला संवेदनशील होने के साथ-साथ पेरेंट्स के अधिकार क्षेत्र का है इसलिए पुलिस अभी स्वत: संज्ञान लेने में पीछे हट रही है. अभी स्कूल प्रशासन की ओर से भी पक्ष सामने नहीं आया है.
गुड और बैड टच को लेकर लगातार अभियान
पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीना ने बताया कि इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्कूलों में गुड और बैड टच को लेकर लगातार अभियान चलाया गया है. इसी के चलते इस प्रकार के मामले भी सामने आने लगे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में पेरेंट्स की शिकायत का इंतजार कर रही है. यदि उनके द्वारा शिकायत नहीं आती है तब भी पुलिस अपनी तरफ से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर सकती है. स्कूल प्रबंधन द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- 'चप्पा-चप्पा बीजेपी', कांग्रेस बोली, 'ये पब्लिक है सब जानती है...'