Indore Rang Panchami 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार (19 मार्च) को रंग पंचमी का उत्सव अपने पारंपरिक गेर जुलूस के साथ शुरू हुआ, जिसमें शहर के सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए. आयोजन की सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं. इस बीच शहर के भारी भीड़ भाड़ वाले इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने हैं. यहां रंग पंचमी के उत्सव शामिल लोगों ने अपनी समझदारी का ऐसा परिचय दिया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है?
दरअसल, रंग पंचमी का उत्सव मना रहे भीड़ के सामने सड़क पर एक एंबुलेंस आ गई. एंबुलेंस को लाखों लोगों की भीड़ को पार करके जाना था. ऐसे में एंबुलेंस कैसे जाएगी यह काफी मुश्किल सवाल था. लेकिन इंदौर की समझदार जनता ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अपनी सूझबूझ दिखाते हुए एंबुलेंस के लिए रास्ता क्लियर करने में लग गई, वहीं देखते ही देखते थोड़ी देर में एंबुलेंस भीड़ से निकल कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ गई.
होली के पांचवें दिन मनाई जाती है रंग पंचमीबता दें रंग पंचमी का त्योहार होली के पांचवें दिन मनाया जाता है और लोग इस मौके पर एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाते हैं. इस दिन इंदौर शहर के राजवाड़ा और आसपास के इलाकों में लोगों की भारी भीड़ जुटती है और एक-दूसरे पर रंग-गुलाल उड़ाते हैं. लोग पानी के टैंकरों की मदद से गुलाल और रंग भी उड़ाते हैं और इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.
रंग पंचमी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजामइंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए पारंपरिक गेर जुलूस के लिए तीन किलोमीटर लंबा मार्ग तय किया गया है. पूरे रास्ते को सात सेक्टरों में बांटकर गश्त, वॉच टावर, कनेक्टिंग लेन में गश्त और आपातकालीन निकास मार्गों की व्यवस्था की गई है.
इसके साथ ही पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है. साथ ही सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जो लगातार निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरी व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि इस पारंपरिक आयोजन को घेरने वाले और रंगपंचमी में आने वाले सभी लोग सुरक्षित रूप से भाग ले सकें.