Indore News: शासकीय नवीन विधि कॉलेज की विवादित किताब मामले में अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है. मामले की उच्च स्तरीय जांच के बीच कॉलेज की लाइब्रेरी में लेखिका डॉ. फरहत खान की एक और विवादित पुस्तक सामने आई है. शासकीय नवीन विधि कॉलेज में प्रोफेसर डॉ फरहत खान की किताब पर विवाद जारी है. उच्च शिक्षा विभाग की बनाई गई नई कमेटी गुरुवार तक जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी. कमेटी की जांच के बीच कॉलेज की लाइब्रेरी में डॉ फरहत खान की एक और विवादास्पद किताब मिली है. किताब का नाम "महिलाएं व आपराधिक विधि" है. बताया जा रहा है कि किताब में कथित तौर पर हिंदू धर्म, हिंदू महिलाओं सहित सनातन धर्म के बारे में विवादास्पद अंश शामिल हैं.

जांच के बीच एक और विवादास्पद किताब आई सामने

आरोप है कि लेखिका ने ब्राह्मण, ठाकुर और गुर्जर समाज पर भी आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. एबीवीपी के प्रांत कार्यकारी सदस्य लकी आरिवाल ने बताया कि किताब का प्रकाशन इलाहाबाद के सेंट्रल लॉ पब्लिकेशंस से हुआ है. किताब में हिंदू धर्म, हिंदू महिलाओं सहित सनातन धर्म के बारे में अमर्यादित बातें लिखी हुई हैं. एक जगह लिखा गया है कि भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के लगभग एक हजार वर्ष पुराने संपर्क ने एक-दूसरे को प्रभावित किया है. इस्लाम छुआछूत, जाति-प्रजाति का विरोधी है. लेकिन भारतीयकरण होने से मुसलमानों में भी जाति प्रथा का प्रवेश हो गया.

MP: डॉ फरहत खान की विवादित किताब मामले में FIR के बाद सियासत जारी, कांग्रेस सांसद ने कही ये बात

एबीवीपी ने नई कमेटी के सामने दर्ज कराई शिकायत  

एबीवीपी ने किताब के खिलाफ नया मोर्चा खोला है. नई कमेटी के समक्ष भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि नई किताब में कन्या भ्रूण हत्या पर लेखिका ने लिखा है कि ब्राह्मण, ठाकुर और गुर्जर काम को ज्यादा करते हैं और अब कन्या भ्रूण हत्या के परिणाम भी भुगत रहे हैं. उनके बच्चों की शादी नहीं हो रही है.  इसके अलावा भी कई और विवादास्पद बातें किताब में शामिल की गईं हैं. एबीवीपी ने प्रमाण और किताब के विवादास्पद अंशों का हवाला देते हुए नई कमेटी को शिकायत दी है. कमेटी के ढुलमुल रवैए को देखते हुए एबीवीपी की मांग मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने की है. भंवरकुआ थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार विवादास्पद किताब के मामले में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी है.