Indore Crime News: दंगों से पीड़ित हिंदू परिवार ने पलायन करते हुए अपने घर के बाहर लिखा था कि उनका घर बिकाऊ है. अब ऐसी ही तस्वीर इंदौर से भी सामने आ रही है. यहां नशाखोरों के आतंक से परेशान घर के मालिकों ने अपने घर के बाहर लिख दिया - मेरा घर बिकाऊ है. पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रेजर टाउन कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस टॉवर का है. ये मुद्दा बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में भी उठा. 


नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के दावे करने वाली सरकार और बीजेपी संगठन के सामने इंदौर के नशाखोर खुली चुनौती पेश कर रहे हैं. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रेजर टाउन कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस टॉवर में क्षेत्र के नशाखोरों का इतना आतंक हो गया है कि यहां के लोग अपना घर बेचने को मजबूर हैं.


घरों के बाहर लगाए गए पोस्टर


यहां लोगों ने अपने घर के बाहर - मेरा घर बिकाऊ है - लिखा हुआ. इसके अलावा ये भी लिखा है कि उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. नशाखोरों के आतंक के अलावा यहां महिलाओं, युवतियों से छेड़खानी, लचर कानून व्यवस्था, बिल्डर की उदासीनता, धमकाना, पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होना, गुंडागर्दी, धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे कारण भी है. दरअसल यहां नशाखोर बदमाश खुलेआम गांजा और चरस बेचते हैं. आपत्ति लेने पर बदमाश जान से मारने की धमकी देते हैं और नशाखोरी के लिए क्षेत्र स्ट्रीट लाइट रात और कैमरे तक तोड़ देते हैं. 




बुधवार शाम जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर पार्टी की कोर कमेटी के बैठक हुई जिसमें प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए. बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि नशे के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस रखे हुए हैं. इस तरह की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद वे पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस मामले पर बात करेंगे. 


बहरहाल यह मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि यहां पुलिस कमिश्नरी लागू है. ऐसे मामले जहां पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर सवाल उठा रही है. साथ ही सरकार के नशाखोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के दावे को भी चुनौती पेश कर रही है. 


इंदौर की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह इंदौर की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री चौहान ने गुंडे बदमाश और असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे. आम जनता में पुलिस पर विश्वास होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशा करने जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर तुरंत कार्यवाही की जाए. बैठक इंदौर पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर शामिल रहे. 


इसे भी पढ़ें: MP Politics: 'कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स के खिलाफ होगी कार्रवाई', Phone-Pe वाले पोस्टर नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी