MP News: इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद से अपराध में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है. इन अपराधों से निपटने के लिए एक बार फिर इंदौर पुलिस का सिंघम रूप देखने को मिला है. इस बार पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. साथ ही अपराधी का आतंक खत्म करने के लिए उसका जुलूस उसी इलाके में निकला गया, जहां शनिवार रात उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को घटना स्थल पर ले जाकर उठक-बैठक लगवाई. क्या कहा परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने?परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी का नाम राजा उर्फ़ काला है. इस पर शहर के कई थानों अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके और इसके एक साथी ने शनिवार को दो लोगों पर चाकुओं से हमला किया गया था. जिसमें एक की मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपी राज को परदेसीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पता चल कि इस पूरे घटनाक्रम में दो आरोपी शामिल थे, जिसमें दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. दरअसल, पूरा मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां शनिवार रात सावन शुक्ला और उसके चाचा को आरोपी राज और एक अन्य साथी ने पुराना विवाद सुलझाने के लिए बुलाया था. जिसके बाद राज और उसके एक अन्य साथी ने मौका पाकर दोनों चाचा-भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें भतीजे सावन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. गौरतलब है की इंदौर पुलिस लंबे समय से गुंडों को सबक सिखाने और अपराधों में कमी लाने के लिए यह तरीका अपना रही है. हालांकि कुछ समय पहले पुलिस के इस तरह की कार्रवाई की आलोचना भी हुई थी. जिसके बाद पुलिस का रूख कुछ ठंडा पड़ा था, लेकिन इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद एक बार फिर इंदौर पुलिस आरोपियों के साथ यह रुख अपना रही है.
Indore Crime News: हत्या के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, घटना स्थल पर ले जाकर कराई उठक बैठक
फिरोज खान, इंदौर | 21 Nov 2022 12:06 PM (IST)
इंदौर में हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर उसका जुलूस निकाला और आरोपी से उठक बैठक लगवाई.
(इंदौर पुलिस ने हत्या के आरोपी का निकाला जुलूस)