Indore News: इंदौर पुलिस ऑनलाइन गेम को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कई प्रकार के वीडियो और अन्य माध्यमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंसकर कई लोग कर्ज के बोझ तले दबकर अपनी जान भी गवां चुके हैं. 

इंदौर के पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीना ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर इंदौर में ऑनलाइन गेम के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ऑनलाइन गेम्स के चलते कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. खास तौर पर युवा पीढ़ी ऑनलाइन गेम्स के माध्यम से पैसा कमाने की हसरत रखकर जाल में फंस जाती है. 

चलाया जा रहा जागरूकता अभियानजिसके बाद उन्हें आर्थिक तंगी के चलते दूसरे अपराधों का सहारा भी लेना पड़ता है. इसी दृष्टि से इंदौर में ऑनलाइन गेम्स के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा वीडियो पोस्ट और अन्य कई माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 

गेम्स के जाल में फंस रहे हैं विद्यार्थीऑनलाइन गेम्स के जरिए काफी रुपया कमाने का तरीका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाता है. हालांकि यह लोगों को फसाने का जाल होता है. जब ऑनलाइन गेम की आदत लोगों को लग जाती है तो वे अपना पैसा और समय दोनों ही बर्बाद कर देते हैं. इसी बर्बादी में विद्यार्थी भी लगातार उलझते जा रहे हैं. इंदौर पुलिस भोले भाले लोगों को ऑनलाइन गेम के चक्कर से बचाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मेडिसिटी की सौगात, उज्जैन में शुरू होगा सरकारी मेडिकल कॉलेज