Indore News: इंदौर (Indore) में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए थे. जिसके चलते पुलिस ने पिछले कई दिनों से सर्चिंग अभियान चलाकर कई अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया है. वहीं कई क्षेत्रों में ड्रोन की सहायता से अपराधियों पर नजर रखी जा रही थी लेकिन चोर ने मौका पाकर पुलिस के उसी ड्रोन को चुरा लिया जिससे उन पर नजर रखी जा रही थी.
क्या है पूरा मामला?दरअसल, यह घटना 8 अक्टूबर की है जब ड्रोन ऑपरेटिंग पुलिस टीम के द्वारा इंदौर शहर के तुकोगंज क्षेत्र के आर.एस.भंडारी मार्ग पर पुलिस अपराधियों की सर्चिंग के लिए वीडियो ग्राफी ड्रोन से कर रही थी वहीं उसी समय कुछ तकनीकी खराबी के कारण संपर्क से दूर एक सुरक्षित स्थान पर ड्रोन लैंड किया गया. इसके बाद मौका पाकर अज्ञात चोरों ने ड्रोन चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिस पर थाना तुकोगंज पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध ड्रोन चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
यह भी पढ़ें:- MP News: बाथरूम के इस्तेमाल को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष, बड़े ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तारवहीं पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई थी जिसके बाद दो व्यक्ति ऋतिक और नरेंद्र को पकड़ा गया और उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने लोडिंग रिक्शे का उपयोग कर ड्रोन की चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया. दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ ड्रोन और चोरी की वारदात में उपयोग करने वाली ऑटो रिक्शा को भी जब्त कर थाना तुकोगंज पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:- MP News: बैंक के विज्ञापन पर भड़के MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, आमिर खान को दी यह नसीहत