(Source: ECI | ABP NEWS)
इंदौर में स्कूल की बस ने बरपाया कहर, टक्कर से छात्रा की मौत, 2 लोग गंभीर घायल
Indore News: स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा घायल है. वहीं हादसे में ऑटो चालक की पैरों की हड्डियां टूट गई हैं.

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंतिम चौराहा रोड पर बुधवार (20 अगस्त) को दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. मेडिकैप्स स्कूल एंड यूनिवर्सिटी ग्रुप की बस तेज रफ्तार में बेकाबू होकर चार गाड़ियों से टकरा गई. हादसे में एक्टिवा सवार व्यक्ति और एक स्कूली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा और एक सीएनजी ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें मौत बनकर निकली बस गाड़ियों को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है. हादसे में घायलों को तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छात्रा की मौके पर मौत
दरअसल, पिगडंबर स्थित मेडिकिप्स यूनिवर्सिटी से बच्चों को इंदौर छोड़ने आई तेज रफ्तार बस में अंतिम चौराहा से कुछ दूरी पर सबसे पहले एक कार को चपेट में लिया वह कार आगे जा रहे ऑटो से जा टकराई. वहीं बस की दूसरी ओर चल रहे एक एक्टिवा चालक और दो स्कूली बच्चियां भी इस बस की चपेट में आ गई. जिसमें से एक बच्ची दो कारों के बीच फंसने से घायल हो गई, जबकि एक स्कूली छात्रा और एक्टिवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
ऑटो चालक की पैरों की हड्डियां टूटीं
इस हादसे में सीएनजी ऑटो चालक के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई हैं. दोनों ही घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल भिजवाया है. दोनों स्कूली छात्राएं क्लाथ मार्केट कन्या विद्यालय की छात्राएं हैं, जो स्कूल छूटने के बाद घर जा रही थी और बस की चपेट में आ गई.
आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी- पुलिस
वहीं इस मामले में मल्हारगंज थाना क्षेत्र के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही स्पष्ट है. बस में कई छात्र-छात्राएं सवार थे, जो हादसे के बाद मौके से रवाना हो गए. फिलहाल बस को जब्त कर लिया गया है और एरोड्रम थाने पर खड़ा करवाया गया है और चालक की तलाश जारी है.
उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर जांच में लिया गया है, जिससे स्पष्ट हुआ कि बस तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























