Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले के बड़नगर (Badnagar) क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Congress MLA Murli Morwal) के फरार बेटे करन मोरवाल (Karan Morwal) को उसके इलाज के फर्जी दस्तावेज अलग-अलग अदालतों में पेश करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फरार विधायक पुत्र की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था.


एमजी रोड (MG Road) पुलिस थाने के प्रभारी डीवीएस नागर ने बताया कि करन मोरवाल (33) को इंदौर में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि करण पर एक महिला नेता ने यह आरोप लगाते हुए पिछले साल प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसने शादी का झांसा देकर 13 फरवरी 2021 को उसके साथ दुष्कर्म किया था.


विधायक पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी आरोपों में मुकदमा दर्ज


नागर ने बताया कि इस मामले में करन की ओर से उसके कथित इलाज के कुछ दस्तावेज अलग-अलग अदालतों में अग्रिम जमानत याचिकाओं के साथ पेश करते हुए दावा किया गया था कि वह कथित दुष्कर्म की तारीख यानी 13 फरवरी 2021 को बड़नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती था. उन्होंने बताया कि जांच में ये दस्तावेज फर्जी पाए गए थे और इसके बाद विधायक पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी तथा अन्य आरोपों में नयी प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


बीजेपी के नेताओं ने राजनीतिक षड़यंत्र के तहत झूठे आपराधिक मामलों में फंसायाः करन


गिरफ्तारी के बाद पुलिस जब करन को औपचारिक चिकित्सीय जांच के लिए शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय ले गई तो उसने मीडिया के सामने दावा किया कि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि उसने खुद को पुलिस के हवाले किया है. 33 वर्षीय व्यक्ति ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक के परिवार से जुड़ा होने के कारण उसे राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं ने राजनीतिक षड़यंत्र के तहत झूठे आपराधिक मामलों में फंसाया है.


गौरतलब है कि इलाज के फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ ने करण की अग्रिम जमानत याचिका 13 अप्रैल को खारिज कर दी थी. पुलिस के मुताबिक महिला नेता से कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद साढ़े छह महीने फरार रहे करण को 26 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में उसे पहले ही नियमित जमानत मिल चुकी है.


यह भी पढ़े-


MP News: जबलपुर में धारा 144 लागू, जानिए क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, जानवरों के लिए होगी यह व्यवस्था


Ujjain News: महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा नाश्ता, जल्द शुरू होगी सेवा