Indore News: इंदौर में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक लावारिस सूटकेस (Suitcase) मिला. सूटकेस खोलने पर अंदर एक बच्चा (Child) मिला. बच्चा रोते हुए बाहर निकला तो देखनेवालों के होश उड़ गए. राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सनसनीखेज मामला राउ थाना क्षेत्र (Rau Police Station) का है. दोपहर को राहगीर हरिराम ने लावारिस हालत में सूटकेस पड़ा हुआ देखा.


लावारिस सूटकेस के अंदर कैसे पहुंचा बच्चा? 


हरिराम के मुताबिक सूटकेस आधा खुला हुआ था. देखने से ऐसा लग रहा था जैसे लाश रखकर फेंक दिया गया है. सूटकेस के पास पहुंचने पर राहगीर सकते में आ गया क्योंकि सूटकेस हिल रहा था और अंदर से रोने की आवाज भी आ रही थी. सूटकेस खोलने पर हरिराम और राहगीरों के होश उड़ गए. अंदर से सात वर्षीय एक बच्चा रोता बिलखता हुआ बाहर निकला. बच्चा बहुत गरीब परिवार का लग रहा था. लोगों ने घटना की जानकारी राउ पुलिस को दी.


परिजनों ने कहा थक कर सो गया था बच्चा 


मौके पर पहुंचे राउ थाना के एसआई महेश शर्मा पहुंचे. उन्होंने खुलासा किया कि बच्चे की पहचान हो गई है. बच्चा श्रमिक कॉलोनी नर्मदा रोड का निवासी है और माता पिता मजदूर वर्ग से आते हैं. बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों का कहना है कि बच्चा सूटकेस को गाड़ी बनाकर खेलता है. आज कुछ आगे निकल गया और थक कर बैग के पास सो गया था. लेकिन लोगों ने कुछ और समझ लिया. बहरहाल, सूटकेस में बच्चा मिलने की सूचना से क्षेत्र में कुछ देर तक सनसनी फैली रही. माता पिता बच्चा मिलने से खुश हैं. 


Maharashtra News: फिर विवादों से घिरे समीर वानखेड़े, अब होटल-बार का लाइसेंस हुआ रद्द


ABP Opinion Poll: क्या केशव प्रसाद मौर्य का जाली टोपी वाला बयान उकसाने वाला है? लोगों के जवाब से रह जाएंगे दंग