इंदौर ने लगातार 6 बार स्वच्छता में अव्वल आकर मील का पत्थर स्थापित किया है. अशनीर ग्रोवर जैसे लोग जिनके दिमाग में कचरा होता है, उन्हें गंदगी ही दिखाई देगी. इंदौर और इंदौरवासियों के सफाई कल्चर पर पूरे देश को गर्व है. इंदौर पर पूरे देश को गर्व है. सिक्सर मारा है इंदौर ने. लगातार देश में छह बार अव्वल रहे. इंदौर पूरे देश में मील का पत्थर साबित हुआ है. इस विषय पर मेयर साहब बोल चुके हैं.


इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने 'भारत पे' के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर के कटाक्ष भरे बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिनके दिमाग में कचरा होता है उन्हें गंदगी ही दिखाई पड़ती है.


दरअसल केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के लगातार सिरमौर रहने को लेकर 'भारत पे' के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर के कटाक्ष भरे बयान पर विवाद उत्पन्न हो गया. इस बयान का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर के नागरिकों और सफाईकर्मियों के कथित अपमान को लेकर ग्रोवर को मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा.



क्या कहा था अशनीर ग्रोवर ने?
दरअसल, अशवीर ग्रोवर, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ) की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित व्यापार अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ग्रोवर ने कटाक्ष भरे लहजे में कहा, "एक विचार होता है-प्लेइंग टू द गैलरी यानी तुम जहां जाओ, वहां की बड़ाई कर दो कि मैंने इतना अच्छा शहर नहीं देखा. अब मेरे साथ दिक्कत क्या है कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर सबसे साफ शहर है. तुमने सर्वे खरीदा है. सीधी-सी बात है."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान को बदनाम कर रही बीजेपी, एमपी में यहां से ज्यादा क्राइम...', कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बोला हमला


]