इंदौर में कार हटाने की बात पर हुआ विवाद, महिला को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा, ICU में भर्ती
MP News: इंदौर के हीरानगर में गाड़ी रखने को लेकर विवाद बढ़ा.आरोपियों ने महिला स्वाति और बेटे पर हमला कर घर में पथराव किया. स्वाति को सिर में गंभीर चोट आई. पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया.

मध्य प्रदेश के इंदौर के हीरानगर इलाके में पड़ोसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक महिला को उसके पड़ोसी और साथियों ने घर में घुसकर बुरी तरह पीट दिया. आरोपियों ने महिला के घर पर पथराव किया और बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ भी की.
हमले के बाद महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पथराव करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत तब हुई, जब स्वाति ने घर के सामने खड़ी कार हटाने के लिए कहा.
स्वाति व उनके बेटे आदित्य पर बेसबॉल बैट और रॉड से हमला किया
इसी बात पर बहस बढ़ी और आरोपियों ने स्वाति व उनके बेटे आदित्य पर बेसबॉल बैट और रॉड से हमला कर दिया. बाद में घर के बाहर पथराव किया गया, जिससे दरवाजे और शीशे भी टूट गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल स्वाति और उसका बेटा अस्पताल पहुंचे.
स्वाति को सिर में गंभीर चोट आई है और फिलहाल उनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है. वहीं, एसीपी रुबीना मिजवानी का कहना है कि यह घटना रविवार सुबह की श्याम नगर की है, जहां दो पड़ोसी गाड़ी रखने को लेकर विवाद हुआ.
पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया
हाथपाई हुई, जिसमें आरोपियों ने शिकायतकर्ता महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई. लाठी-डंडों से भी वार किया गया था, जिसमें एक महिला घायल हुई थी. पीड़िता स्वाति भालेकर की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी राघवेन्द्र पंवार, उसके दोस्त दिव्यांशु घोलप और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बता दें, एक अन्य मामले में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद स्टैंड के ठेकेदारों ने हमला कर दिया. सब्जी मंडी इलाके महिला और उसके देवर की बेरहमी से पिटाई गई है. उसके बाद देवर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























