Indore News: जब आप विमान से यात्रा कर किसी भी शहर या देश जाते हैं, तो वहां के एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करने पर आपको एक आवाज सुनाई देती है, जिसमें कहा जाता है कि इस शहर में या इस देश में आपका स्वागत है. इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर फ्लाइट के लैंड करने पर भी यात्रियों को अब तक ऐसी ही आवाज सुनाई देती थी, लेकिन अब से ये आवाज उन्हें सुनाई नहीं देगी. अब से इस अनाउंसमेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है.

अब से होगा ये अनाउंसमेंटइंदौर एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के स्वागत में फ्लाइट प्रबंधन द्वारा अनाउंसमेंट किया जाता था कि आने वाले यात्रियों का इंदौर में स्वागत है, लेकिन इंदौर सांसद शंकर लालवानी की पहल के बाद अब आपको ये शब्द सुनाई नहीं देंगे. दरअसल  इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर इस अनाउंसमेंट में संशोधन करने की बात कही गई है जिसे उड्डयन मंत्री द्वारा स्वीकृति  दे दी गई है.

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर पिछले 6 सालों से स्वच्छता में नंबर वन रहा है. इसलिए हमने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था कि इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के स्वागत में अब से यह अनाउंसमेंट किया जाए कि 'स्वच्छतम शहर इंदौर में आपका स्वागत है' ,जिसे सिंधिया ने सहमति देते हुए निर्देश भी दे दिए गए हैं कि अब जब भी इंदौर एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट लैंड होगी तो यही घोषणा होगी. सांसद लालवानी की इस पहल से लोगों को यह पता चलेगा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. उनकी इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है. लोगों का मानना है कि सांसद की इस पहल से लोग अपने शहर की स्वच्छता को लेकर संवेदनशील होंगे.

यह भी पढ़ें:

MP Politics: मिशन 2023 में जुटी कांग्रेस अपना रही गांधीवादी तरीका, अब ऐसे लोगों तक पहुंच रहे नेता