Indore News Today: इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में एक हत्यारोपी बदमाश पर चार लोगों ने अंधाधुन फायरिंग करते हुए गोलियां बरसाई. जिस बदमाश पर गोली बरसाई गई वह हत्या के आरोप में जेल की हवा खा चुका था. इस घटना को अनिल दीक्षित हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है.
पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार है. इंदौर के पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीना ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में चार बदमाशों ने भरत उर्फ गोलू नमक बदमाश पर गोलियां चलाई थी.
हत्यारोपी पर बरसाई गोलियांपुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीना ने बताया कि गोलू ने आरोपियों पर पत्थर बरसाए, इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, गोलू साल 2022 में हीरानगर थाना क्षेत्र में हुए अनिल दीक्षित हत्याकांड का आरोपी है.
पुलिस के मुताबिक, गोलू कुछ महीने पहले जमानत पर बाहर आया है. घटना के समय गोलू घर के बाहर खड़ा हुआ था, उसी समय दो गाड़ियों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है. पुलिस हमला करने वाले आरोपियों में से एक अश्विन उर्फ भय्यू को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है.
तीन आरोपी हैं फरारएरोड्रम थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि इस मामले में अश्विन के अलावा विक्की यादव, राहुल और छोटू कसेरा के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
थाना प्रभारी राजेश साहू ने कहा कि उम्मीद है कि शाम तक सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि घूरने की बात को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते गोली कांड हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार-पिकअप की भीषण टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत