Indore Mhow Violence Update: इंदौर के महू में रविवार रात पथराव और आगजनी की घटना हुई थी. मामला जामा मस्जिद के पास नारेबाजी का था. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा था. उत्साह में वाहन के जरिए रैली निकाली गई थी. जुलूस जामा मस्जिद के पास पहुंचा. आरोप है कि जामा मस्जिद के पास भीड़ ने नारे लगा दिए. नारेबाजी के बाद बाद मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. मारपीट तोड़फोड़ और आगजनी की घटना सामने आई.

महू पुलिस ने शिकायत मिलने पर अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि हिंसा मामले में मंगलवार तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. उपद्रवी तत्वों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब महू में पूरी तरह हालात सामान्य हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

पथराव और आगजनी की घटना के बाद हालात सामान्य

आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाने का फैसला लिया है. शांति समिति की बैठक में हालात को सामान्य बनाने के लिए लोगों का सहयोग मांगा जाएगा. गौरतलब है कि रमजान के बीच होली का त्योहार आ रहा है. अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक वर्ग के त्योहारों को देखते हुए महू में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

पुलिस-प्रशासन शांति समिति की बैठक बुलाने जा रहा है

एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि शांति समिति की बैठक बुलाई जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी विचार विमर्श कर रहे हैं. त्योहारों की वजह से पुलिस अलर्ट मोड में है. पथराव और आगजनी की घटना के बाद महू में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन तनाव को दूर करने के लिए मुस्तैद है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही! इंदौर में कलेक्टर ने 9 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को दी हिदायत, जानें वजह