Indore News: राम उत्सव मनाने के लिए इंदौर भी तैयार है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इंदौर के बाजार केसरिया रंग में रंग गए हैं. इंदौर के हर गली-मोहल्ले और हर घर पर भगवा झंडा लहरा रहा है. नजर जिस तरफ जाती है, वह केसरिया और भगवा झंडों की बहार है. राम मंदिर के उद्घाटन पर इंदौर सहित पूरे प्रदेश के लोगों में खासा उत्साह है. दुकानदार कह रहे हैं कि इस बार जितना बिजनेस दिवाली पर नहीं हुआ, उससे कही ज्यादा प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हो रहा है. प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए इन लोगों ने कहा की देश में सनातन की जय जयकार हो रही है और अब उन्हें भी इस बात की खुशी है कि उनका व्यापार अच्छा चल रहा है.


अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में हर्षोल्लास है. इंदौर में इसका जश्न अलग ही रंग में नजर आ रहा है, यहां के दुकानों पर बड़ी संख्या में भगवा झंडा लहरा रहे हैं. इस मौके पर भगवा झंडों की बिक्री भी खूब हो रही है. बाजार में पांच रुपये से लेकर पांच सौ तक के झंडे उपलब्ध हैं. इन झंडो पर भगवान राम, हनुमान, राम दरबार सहित राम मंदिर की फोटो बनी हुई है. जिन्हें लोग खरीद कर ले जा रहा हैं और अपने घरों पर लगा रहे हैं. इसके अलावा राम यात्राओं में भी झंडों का भरपूर उपयोग हो रहा है. दुकानदारों का कहना है कि केसरिया ध्वज की बिक्री हो रही है, इंदौर में इससे पहले केसरिया ध्वज की बिक्री इतनी बड़ी संख्या में कभी नहीं हुई.


'मांग बढ़ने पर ध्वज का स्टॉक हो गया था खत्म'
पाटनीपुरा क्षेत्र में व्यापार करने वाले राकेश बताते हैं कि उनकी दुकान पर इतनी भीड़ है कि उन्हें सांस लेने की फुर्सत नहीं है. सुबह से रात हो जाती है और ध्वज खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा लोग अलग-अलग साइज के झंडों की भी मांग कर रहे हैं. राकेश ने बताया कि उनकी दुकान पर फिलहाल पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है, लेकिन कुछ समय पहले पूरे इंदौर में केसरिया ध्वज का स्टॉक खत्म हो गया था. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से यह ध्वज मंगवाए गए थे, लेकिन वहां भी कपड़ा कम पड़ जाने के कारण कुछ समय के लिए स्टॉक खत्म हो गया था. हालांकि अब भरपूर मात्रा में झंडा उपलब्ध है, जिसकी बच्चे-बड़े और महिलाएं जमकर खरीदारी कर रहे हैं.


पटाखों का व्यापार भी सजा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सोमवार (22 जनवरी) को पूरे देश में सबसे बड़ी दीवाली मनाई जाएगी, इस मौके पर जमकर आतिशबाजी होगी. इसके लिए प्रशासन ने पटाखे को बेचने के लाइसेंस भी जारी किए हैं. इंदौर में भी लाइसेंस जारी किए गए हैं और विजयनगर के अलावा राऊ क्षेत्र में भी पटाखे की दुकान खुल गई है, जहां पर लोग आतिशबाजी के लिए पटाखे खरीदने आ रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया कि अलग से लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ी हो. 


ये भी पढ़ें:


WATCH: भोपाल की डमरू टीम की अयोध्या में शानदार प्रस्तुति देख भाव विभोर हो उठे लोग, आप भी देखें