Indore Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में होने जा रहे चौथे व अंतिम चरण के मतदान से पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी दी. आखिरी चरण के मतदान में चुनाव आयोग इंदौर लोकसभा सीट को चुनौती मान रहा है, क्योंकि 2019 के चुनाव में यहां सबसे कम वोटिंग हुई थी. चौथे चरण की वोटिंग से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से अब तक एसएसटी सहित अन्य कार्रवाई के दौरान 296.44 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई है. इसमें 23.04 करोड़ रुपए कैश, 46.89 करोड़ की अवैध शराब, 15.15 करोड़ का सोना, 36.04 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया गया है. अन्य सामग्रियां भी है, जिसकी कीमत 174.72 करोड़ हैं. इंदौर सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्रजानकारी देते हुए अनुपम राजन ने बताया कि इन आठ संसदीय सीटों में इंदौर लोकसभा सीट सबसे बड़ी है. इंदौर में 25 लाख 26 हजार 803 वोटर हैं. सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र उज्जैन है, जहां 17 लाख 98 हजार 704 वोटर हैं. उन्होंने बताया कि 2019 में मप्र का वोटिंग प्रतिशत 71.16 रहा था. तीन चरणों का वोटिंग प्रतिशतमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पिछले तीन चरणों में हुई वोटिंग के प्रतिशत की जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 58.59 और तीसरे चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान रहा. तीनों चरणों में हुई वोटिंग का कुल 64.76 प्रतिशत मतदान रहा. उन्होंने बताया कि 2019 के चुनाव में तीन चरणों में 69.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. 8 संसदीय क्षेत्र में 64 विधानसभामुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चौथे चरण में प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन आठ संसदीय सीटों में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी संसदीय सीटों में 8-8 विधानसभा क्षेत्र समाहित है. कुल 64 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होना है. कहां कितने प्रत्याशीचौथे चरण में प्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर होने वाले चुनाव में कुल 74 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें सबसे ज्यादा इंदौर सीट से 14 प्रत्याशी हैं, जबकि देवास से 8, उज्जैन से 9, मंदसौर से 8, रतलाम से 12, धार से 7, इंदौर से 14, खरगोन से 5 और खंडवा लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में है.
चौथे चरण के चुनाव में इंदौर को चुनौती मान रहा चुनाव आयोग, 2019 में हुआ था सबसे कम मतदान
नितिन ठाकुर, भोपाल | 12 May 2024 08:22 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: MP में चौथे चरण की 8 संसदीय सीटों में कुल 64 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इंदौर सबसे बड़ी लोकसभा सीट है, जहां 25 लाख से अधिक मतदाता हैं.
मध्य प्रदेश लोक सभा चुनाव 2024