Indore Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत इंदौर में वोटिंग खत्म हो गई है और लोगों ने अपना मतदान कर दिया है. EVM में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और EVM अब सुरक्षित रूप से नेहरू स्टेडियम में रख दी गई है. जहां पर 80 से ज्यादा जवान 24 घंटे लगातार इन पर पहरा दे रहे हैं.


इंदौर शहर में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और चौथे चरण में यहां पर मतदान किया गया था 4 जून को मतगणना होगी लेकिन 4 जून तक EVM स्ट्रांग रूम में रखी रहेगी. स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों को सुरक्षा घेरे में रखा गया है यहां पर स्ट्रांग रूम के प्रभारी राजेंद्र सुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू स्टेडियम में नौ विधानसभाओं के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं और इन सभी स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की तीन लेवल पर लेयर बनाई गई है.


24 घंटे लगातार कर रहे हैं निगरानी
पहले लेयर में बीएसएफ के गार्ड तैनात किए गए हैं वहीं सुरक्षा की दूसरी लेयर में एसऍफ़ गार्ड की तैनाती है यहां पर सुरक्षा की जो तीसरी लेयर बनाई गई उसमें पुलिस बल के जवान तैनात हैं. यह सभी जवान लगातार 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. वहीं जिला बल के जो जवान है वह नेहरू स्टेडियम के पास में बने गेट नंबर 1 से लेकर 7 नंबर तक के गेट पर और जिम खाना वाले गेट पर मौजूद हैं जो आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं.


नहीं होगा किसी भी पार्टी का कैंडिडेट
स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं जिससे EVM निगरानी चौकस बनी रहे. हालांकि यहां पर ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी भी पार्टी का कैंडिडेट मौजूद नहीं होगा. इससे पहले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि यहां पर मौजूद रहते थे लेकिन ऐसा पहला अवसर है जब यहां पर कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं होगा.


बीएसएफ के 25 जवान है तैनात
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह रघुवंशी कहते हैं कि जितने भी स्ट्रांग रूम हैं उन सभी के बाहर तीन लेयर में सुरक्षा है जहां पर निर्वाचन आयोग के निर्देश के हिसाब से हमने एक बड़ी स्क्रीन लगाकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिभागियों को स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं देखने के लिए बताया था, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से ऐसा कोई आवेदन हमें नहीं मिला है जो सुरक्षा लेयर बनाई गई उसमें बीएसएफ के 25 जवान तैनात किए गए है.


4 जून को आएंगे नतीजे
 इसके अलावा SF के 33 जवान, जिला पुलिस बल के 24, इस तरह कुल 82 जवानों को EVM की सुरक्षा के लिए रखा गया है, यह सुरक्षा 22 दिन तक 24 घंटे लगातार सतत रहेगी वही 4 जून को नतीजे आएंगे तब यह पता चलेगा कि इंदौर में किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले.


ये भी पढ़ें: इंदौर लॉ कॉलेज के सस्पेंड किए गए प्राचार्य को सुप्रीम कोर्ट से राहत, धार्मिक कट्टरता फैलाने था आरोप