Corona in Indore: इन्दौर शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है कोरोना संक्रमण देखते हुए बीते दिनों क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक भी आयोजित की गई थी. जिसमें शहर के हालात पर समीक्षा की गई पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हम लगातार तीसरी लहर की ओर आगे बढ़ रहे हैं. बढ़ते आंकड़े तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं जरूरी है कि हर किसी को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक होना होगा और कोरोना गाईड लाइन का पालन करना होगा.

इंदौर में डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों के मामले आ रहे हैं सामनेदरअसल कलेक्टर मनीष सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शहर में बढ़ते आंकड़े चिंता जता रहे हैं इंदौर ही नहीं पूरा विश्व कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है इंदौर में लगातार संक्रमण को देखते हुए सेम्पलिंग की जा रही है जिसमें मुख्य तौर पर डेल्टा और ओमिक्रोन दोनों के ही मरीज सामने आ रहे हैं हालांकि डेल्टा संक्रमण के मरीजों में ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है.

सोमवार को एक व्यक्ति की गई जानवही सोमवार को स्वास्थ्य विभाग पर जारी किए गए आंकड़ों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है यह आंकड़ा बढ़कर 137 मरीजों के रूप में सामने आया है और 01 मरीज की कोरोना से मृत्यु की पुष्टि भी की गई है.  कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि वर्तमान को देखते हुए आने वाले दिनों में प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है नजर आ रही है जिसमें मुख्य तौर पर बड़े आयोजन शादी ब्याह जैसे आयोजन शामिल है हालांकि जरूरत है कि लोग जागरूक रहें और मास्क लगाने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

यह भी पढ़ें:

Jabalpur News: हाईटेंशन तार में फंसी पतंग निकालने गईं दो बहनें करंट लगने से बुरी तरह झुलसीं, एक की मौत

Indian Railway News: अब ट्रेन से बारात ले जाना होगा आसान, आसानी से मिल जाएगा ग्रुप टिकट, जानें पूरी खबर