MP News: मध्य प्रदेश का पहला ग्रीन फील्ड डाटा सेंटर अब इंदौर (Indore) में खुलने जा रहा है. डाटा प्रोवाइडिंग सेक्टर में एशिया की रेटेड-4 कंपनी कंट्रोल-S ने इंदौर में डाटा सेंटर खोलने में अपना इंटरेस्ट दिखाया है. दरअसल, इस कंपनी को इंदौर में डाटा सेंटर खोलने के लिए जमीन की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक, यहां करीब 60,000 वर्ग फीट जमीन कंपनी चाह रही है. अगर यह जमीन दे दी गई तो मध्य प्रदेश का पहला ग्रीन फील्ड डाटा सेंटर इंदौर में खुल जाएगा. जमीन देने के लिए सरकार के स्तर पर बातचीत चल रही है.


कहा जा रहा है कि आईआईएम इंदौर के आसपास कहीं यह कंपनी अपना प्रोजेक्ट ला सकती है. इसमें करीब 300 करोड़ रुपये के निवेश की बात भी सामने आई है, जिससे प्रत्यक्ष तौर पर 135 और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 2000 लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, मार्च में सरकार कंपनी को इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित कर सकती है. मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल कंपनी ने दो अलग-अलग जगहों पर जमीन देखी है.


पांच चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट
आईआईएम के अलावा इंदौर और देवास के बीच शिप्रा के आसपास कहीं जमीन दी जा सकती है. कंपनी ने जो प्रस्ताव दिया है, उसके मुताबिक कंपनी चाहती है कि मध्य प्रदेश में पहला ग्रीन फील्ड डाटा सेंटर इंदौर में खोले. कंपनी को यहां पर करीब दो एकड़ का प्लॉट चाहिए, जिसमें जमीन बिल्ड अप एरिया के लिए 60,000 वर्ग फीट की जरूरत होगी. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पांच चरणों में पूरा होगा. हर चरण में 12000 वर्ग फीट जमीन का उपयोग किया जाएगा.


कंपनी का मार्केट शेयर की बात करें तो भारत में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 40 फीसदी है. इसके अलावा भारत के बाहर 350 से ज्यादा संस्थानों को यह कंपनी अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही है. कंपनी के हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, नोएडा, चेन्नई और कोलकाता में केंद्र खुले हुए हैं, जिनमें हैदराबाद में तीन, बेंगलुरु में एक, मुंबई में पांच और नोएडा में एक एवं चेन्नई और कोलकाता में दो-दो केंद्र खुले हुए हैं. 


ये भी पढ़ें-BJP Candidate List: बीजेपी की पहली लिस्ट में MP की 10 सीटों पर होगा फैसला! राकेश सिंह सहित ये हैं संभावित नाम