इंदौर में सोमवार (22 सितंबर) को पांच मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. ये हादसा शहर के वार्ड नंबर 60 में मौजूद कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास हुआ है.

Continues below advertisement

सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले इस मकान में कई लोगों के दबे होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

 

Continues below advertisement

जर्जर हालत में थी बिल्डिंग- पुलिस

वहीं घटना को लेकर थाना प्रभारी संजू कांबले ने बताया, "एक पांच मंजिला इमारत, जो जर्जर हालत में थी, ढह गई है. खोज और बचाव कार्य अभी जारी है."