इंदौर में सोमवार (22 सितंबर) को पांच मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. ये हादसा शहर के वार्ड नंबर 60 में मौजूद कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास हुआ है.
सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले इस मकान में कई लोगों के दबे होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
जर्जर हालत में थी बिल्डिंग- पुलिस
वहीं घटना को लेकर थाना प्रभारी संजू कांबले ने बताया, "एक पांच मंजिला इमारत, जो जर्जर हालत में थी, ढह गई है. खोज और बचाव कार्य अभी जारी है."