DAVV Indore: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) के स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा करीब ढाई महीने पिछड़ गई है. डीएवीवी ने कुछ दिन पहले ही बीए, बीकॉम सेकंड ईयर का टाइम टेबल जारी किया, लेकिन टाइम टेबल में बदलाव करना पड़ा. इस बीच पहले डीएवीवी बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस यानि बीलिब की परीक्षा 7 से 27 जुलाई तक आयोजित करेगा. वहीं बीएससी, बीबीए और बीसीए का परीक्षा का शेड्यूल अगले कुछ दिनों में घोषित होगा.


करीब ढाई महीने की देरी के बाद डीएवीवी ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. डीएवीवी को पूर्व में जारी बीकॉम सेकंड ईयर की परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव करना पड़ा है. बीकॉम की परीक्षा 11 से 28 जुलाई के बीच होगी. इसमें 19 जुलाई के डेस्कटाप पब्लिशिंग के पेपर में बदलाव करते हुए इसे अब 20 जुलाई को रखा है. इसी तरह बीए सेकंड ईयर की परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी और इसमें कुछ समूह के विषय भी आपस में बदले गए है.


बीसीए परीक्षा का शेड्यूल अगले एक या दो दिन में होगा जारी
बहरहाल इस यूजी सेकंड ईयर की परीक्षा के पहले डीएवीवी एक वर्षीय कोर्स बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस यानि बीलिब की परीक्षा कराएगा. यह परीक्षा 7 से 27 जुलाई तक होगी. इस परीक्षा में कुल 10 पेपर में करीब तीन हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.  वहीं डीएवीवी मेडिकल पाठ्यक्रम में पुरानी बैच वाले विद्यार्थियों की परीक्षा भी आयोजित कर रहा है. बैचलर आफ डेंटल सर्जरी यानि बीडीएस सेकंड, थर्ड और फाइनल ईयर का पहला पेपर 30 जून को हो चुका है और 17 जुलाई तक बीडीएस के बाकी पेपर होंगे. बीएससी, बीबीए और बीसीए का परीक्षा का शेड्यूल अगले एक या दो दिन में जारी किया जाएगा. 


पीजी कोर्स की कॉलेज स्तर की काउंसलिंग की गई
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स की कॉलेज स्तर की काउंसलिंग की गई. पहली सीट आवंटन सूची हाइअर एजुकेशन डिपार्ट्मेन्ट ने जारी कर दी है. छात्रों को एमए, एमकॉम और एमएससी में एडमिशन मिल चुका है. ग्रैजुएशन के तुलना में पीजी कोर्सेस का कटऑफ इस बार काफी कम रहा है. वहीं 75 से 80 फीसदी अंक के बीच कॉलेजों में एडमिशन बंद हुए.


इधर ये भी देखा जा रहा है कि ज्यादातर छात्र छात्राओं की प्राथमिकता सरकारी महाविद्यालय बन रहे हैं. 90 फीसदी से ज्यादा छात्र छात्राओं को उनके मनचाहे महा विद्यालय अलॉट हो चूके हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब इन बच्चों को 8 जुलाई तक फीस जमा करना है.


Sidhi News: आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना पर भड़के कमलनाथ, बोले- 'मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं...'