Indore Crime: इंदौर पुलिस ने एक ऐसी 'हसीना' को गिरफ्तार किया है जो लिफ्ट मांगने के बहाने राहगीरों को अपना शिकार बनाती थी. पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान सोनू उर्फ डिअर निवासी चंदन नगर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवती ड्रग्स का नशा भी करती है और अपनी लत को पूरा करने के लिए ही रात में लूट की वारदात को अंजाम देती है.

रात में लिफ्ट के बहाने हसीना की करतूत

युवती रात के अंधेरे में पहले राहगीरों से लिफ्ट लेती है और फिर वारदात को अंजाम देती है. बता दें कि पेशे से कियोस्क संचालक मल्हारगंज निवासी पारस जैन पनी बाइक से पांच दिन पहले गंगवाल बस स्टैंड आ रहे थे. तभी रास्ते में एक युवती मिली और रोते हुए कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. चेहरे से खून निकलता देख पारस ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया. युवती ने बस स्टैंड तक लिफ्ट मांगी और बाइक पर बैठ कुछ दूरी तय करने के बाद ही युवती ने पारस की जेब से ढाई हजार रुपये निकाल लिए.

अड़ीबाजी के आरोप में पुलिस ने भेजा जेल

पारस जैन के समझाने पर युवती हंगामा करने लगी. हंगामे पर भीड़ जमा हो गई लेकिन इतनी देर में युवती रिक्शा पर बैठकर भाग निकली. घटना के बाद जैन ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बताए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवती को धर दबोचा. छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि युवती को गिरफ्तार कर अड़ीबाजी के आरोप में जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अब जिलाबदर करने की कार्रवाई भी की जा सकती है. 

Covid In India: कोरोना की मार से कराह रहे राज्य, 28 दिसंबर के बाद यूं चढ़ा ओमिक्रोन-कोविड मामलों का ग्राफ

PM Modi Security Breach: पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने लगाए 'मोदी जिंदाबाद' के नारे, वीडियो हो रहा वायरल