Indore News: इंदौर में एक सनकी आशिक ने नाराज अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर घायल अवस्था में छोड़ दिया जिसके बाद वह पहुंचा खुद आत्महत्या करने लगा. पुलिस को सूचना मिलते ही एक्शन में आ गई और  मात्र दो घंटे में सनकी आशिक को गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया की घटना आज रविवार दोपहर की है जब जूनी इंदौर क्षेत्र की बैराठी कालोनी में दो युवतियां अपनी स्कूटी पर बैठी हुई थी. उसी दरमियान एक युवक बाइक पर उनसे मिलने आया था. वह पहले तो युवती से बात करता रहा था. बात करते हुए आपस में दोनो में कुछ कहा सुनी हुई. जिसमे युवक ने चाकू निकालकर स्कूटी पर पीछे बैठी लड़की की पीठ पर ताबड़तोड़ तीन वार कर दिया और फरार हो गया. तत्काल युवती को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया. पड़ताल में आरोपी युवक आया नाम  जूनी इंदौर पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मामले को विवेचना में लिया गया. पूछताछ में पता चला है कि हमलावर कोई और नहीं युवती का प्रेमी अमित ही है. वह पीड़ित युवती के मामा के यहां काम करता है. कुछ आपस में विवाद के चलते उसके द्वारा अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया था. वही जूनी इंदौर पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू की जिसमें आरोपी का नाम सामने आया.

वहीं, घटना स्थल पर भी लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमे एक कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है. जिसमे साफ देखा जा सकता है की किस तरह से लड़की पर आरोपी द्वारा जानलेवा वार किए गए. आत्महत्या करने के लिए आया रेलवे ट्रैक परवही जूनी इंदौर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के मदद से मात्र दो घंटे के अंदर तत्काल आरोपी अमित को रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह द्वारकापुरी का रहने वाला है. और वह युवती के मामा के यहां काम करता है. उसका युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

वह आज बातचीत के दौरान प्रेमिका के नाराज होने के चलते वह आक्रोशित हो गया था. जिसके कारण वह  प्रेमिका पर वार कर वह फरार हो गया था. उसके बाद वह खुद आत्महत्या करने की नियत से रेलवे ट्रैक पर आया था.

ये भी पढ़ें: MP News: सिंगरौली में अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई पर एकजुट हुए सरपंच, चौकी प्रभारी को हटाने की मांग