Madhya Pradesh News: शादी के बाद नई दहेज के लिए नई बहू को प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आते हैं. कई केसेस में बहू की हत्या कर दी जाती है तो कई में महिला खुद परेशान होकर सुसाइड कर लेती है. हालांकि, इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. यहां से खबर आ रही है कि एक बहू की प्रताड़ना से तंग आकर ससुर ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

दरअसल, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में पता चला है कि इंदौर में एक बहू से प्रताड़ित होकर एक वृद्ध व्यक्ति ने जहर खा लिया और अपनी जान दे दी. वृद्ध व्यक्ति का नाम शिव प्रसाद बताया जा रहा है. मरने से पहले मृतक शिव प्रसाद ने कुछ बयान दिए थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उनके जहर खाने की वजह क्या थी. उन बयानों के आधार पर इंदौर पुलिस (Indore Police) ने मृतक की बहू को कथित तौर पर जिम्मेदार पाते हुए उसे हिसारत में ले लिया. 

पुलिस ने किया गिरफ्तारकनाडिया थाना प्रभारी जगदीश झामरे के अनुसार, अक्टूबर के महीने में कनाडिया इलाके में जहरीला पदार्थ खाने से शिव प्रसाद की मौत हो गई थी. मौत के बाद पुलिस ने आरोपी बहू मुस्कान राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 2022 के अक्टूबर में ही शिव प्रसाद ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. मरने से पहले उन्होंने यह कहा था कि वह अपनी बहू मुस्कान से प्रताड़ित थे. उनका आरोप था कि मुस्कान अपने ससुर शिव प्रसाद से अभद्र व्यवहार करती थी और आए दिन घरेलू विवाद किया करती थी.  

लगाया था गंभीर आरोपआरोपी बहू मुस्कान पर अपने ससुर के साथ मारपीट करने और अपने पोते से दूर रखने का आरोप है. इस वजह से ससुर शिव प्रसाद परेशान रहते थे. इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. शिव प्रसाद को जब अस्पताल ले जाया गया था, तो इलाज के बाद वह कुछ बोलने की हालत में आया. उस दौरान उसने पुलिस को बयान दिए और कहा कि अगर उसकी मौत होती है तो इसकी जिम्मेदार बहू मुस्कान होगी. उसने पुलिस को दिए गए बयान में अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसकी जांच के बाद बयानों के आधार पर मुस्कान को प्रताड़ित करने का दोषी मानकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Shahdol Crime: 14 साल की स्टूडेंट से प्यार का नाटक कर टीचर ने कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर उतारा मौत के घाट