Manoj Muntashir Statement Controversy: लेखक औऱ गीतकार मनोज मुंतशिर के विरोध में कांग्रेस अब खुलकर सामने आ गई है. पार्टी ने मुंतशिर से माफी मांगने को कहा है और चेतावनी दी है कि माफी नहीं मांगने पर इंदौर में घुसने नहीं दिया जाएगा. सोमवार को भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनने मनोज मुंतशिर पहुंचे थे. भारतीय सैनिकों की पिटाई वाले राहुल गांधी के बयान पर मुंतशिर ने पलटवार किया. उन्होंने चाणक्य नीति का हवाला देते हुए कहा, "विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता. साथियों प्रॉब्लम डीएनए का है."

बयान पर माफी मांगें मनोज मुंतशिर

मुंतशिर ने राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "मेरा और आपका डीएनए हमें क्या सिखाता है. हम तो भारत को माता कहते हैं. जब हमने भारत को माता कह दिया तो हमको मां से प्यार करना सीखना थोड़ी है." उनके बयान को कांग्रेस निंदयनीय बताते हुए मनोज मुंतशिर से माफी मांगने को कह रही है. कांग्रेस पार्टी मनोज मुंतशिर के बयान को देश भर की मां का अपमान बताने में लग गई है. इंदौर शहर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर कहा कि निश्चित रूप से मनोज मुंतशिर रावण हैं. उनका इस्तेमाल किया गया शब्द एक मां का अपमान नहीं बल्कि देश भर की मां का अपमान है.

इंदौर में नहीं घुसने देने की चेतावनी

प्रवक्ता ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि माफी मांगने पर ही मनोज मुंतशिर को इंदौर आने दिया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने भी मुंतशिर को भाड़े के नाम और चोरी के गाने लिखने वाला बताया. उन्होंने कहा कि मुंतशिर को तथाकथित कवि से सड़क छाप चवन्नी का ट्रोल बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.

Jabalpur: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कब होगा HC के आदेश का पालन? सरकार की मंशा पर उठे सवाल, जानिए मामला